indian Railway

इस्पात कंपनियों ने खरीदी थीं चोरी की 700 रेल की पटरियां जिन्हें छत्तीसगढ़ पहुंचाई गई

बालाघाट/ मध्य प्रदेश के बालाघाट में गैस कटर से रेल की पटरियां काटकर चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड के गिरफ्त में आने के बाद आरपीएफ ने पटरियों की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बरामद की है। आरपीएफ ने दो बड़ी इस्पात कंपनियों से करीब 525 टन लोहे की 400 पटरियां जब्त की हैं। छत्तीसगढ़ की छह इस्पात कंपनियों ने चोरी की पटरियां खरीदी थीं। आरपीएफ ने मास्टरमाइंड विनोद मराठा समेत दो दर्जन से अधिक मजदूरों के खिलाफ केस दर्ज किया है जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया जा चुका है। हैदराबाद के मराठा गैंग का सरगना आरपीएफ की गिरफ्त में आ गया है। उसने कई राज्यों में रेल की पटरियां चोरी करने का गुनाह कबूल किया है।
इस तरह की वारदात – ओडिशा के मजदूर गैस कटर से पटरियों के तीन टुकड़े करते थे।
हाइड्रोलिक मशीन से लोड करते थे पटरियां।
ओडिशा के 25-30 मजदूरों ने दिनदहाड़े काटी थीं पटरियां।
बालाघाट से बैहर के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचाई गई पटरियां।
दो इस्पात कंपनियों पर छापा – विनोद की निशानदेही पर रायपुर की हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड व इंडियन इस्पात कंपनी से करीब 525 टन 400 पटरियां जब्त की हैं। इनका बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ है। अन्य 4 कंपनियों से पूछताछ की जा रही है। महाराष्ट्र आरपीएफ निरीक्षक एमके सिंह ने बताया कि रायपुर की दो इस्पात कंपनियों से करीब 525 टन लोहा जब्त किया गया है। इसे 18 ट्रकों में लोड कर नैनपुर लाया जा रहा है। विनोद मराठा व 14 मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस्पात कंपनियों से भी पूछताछ की जा रही है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0638271