mumbai New Dehli

दिल्ली मुंबई ग्रीन एक्सप्रेस वे से मात्र 12घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से मुंबई

दिल्ली : तीन साल बाद दिल्ली से मुंबई की दूरी सड़क मार्ग से महज 12 घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके लिए बनाया जा रहा दिल्ली मुंबई ग्रीन एक्सप्रेस वे से दोनों महानगरों की दूरी 120 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस ग्रीन एक्सप्रेस वे पर इलेक्ट्रिक ट्रेन की तर्ज पर ट्रक चलाए जाएंगे। हाईवे पर बिजली से इलेक्ट्रिक ट्रक चलाया जाएगा। इसके लिए रेल पटरी के तर्ज पर हाईवे केऊपर बिजली के तार लगे होंगे। इससे इलेक्ट्रिक ट्रक सौ किमी प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ेगा। ट्रक में बैट्री भी लगी होगी जो चलते समय चार्ज होती रहेगी। परिवहन खर्च में भारी कटौती होगी। वर्तमान में एक ट्रक एक लीटर डीजल (कीमत 65 रुपये) में 12 किमी की दूरी तय करती है। जबकि इलेक्ट्रिक से चलने वाला ट्रक न सिर्फ ज्यादा माल ढोएगा, बल्कि महज 12 से 15 रुपये में 20 किमी की दूरी तय करेगा। इससे परिवहन खर्च में कम से कम पांच गुना कमी आएगी। यह ग्रीन एक्सप्रेस वे गुडग़ांव, सवाईमाधोपुर, अलवर, रतलाम, झाबुआ, बड़ोदरा होते हुए मुंबई पहुंचेगा दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे भारत का सबसे लंबा 1,320 किलोमीटर का होगा। दोनों महानगरों के बीच यात्रा का समय 24 घंटों से घटाकर 13 घंटे कर देगा। एक्सप्रेस वे का निर्माण तीन साल में पूरा होगा इस दौरान 50 लाख मानव-दिन का रोजगार पैदा होगा। लगभग 15,000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण 25,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण में सारी प्रकिया डिजिटल इंडिया विजन के तहत डिजिटल रूप से की जाएगी। सबसे ज्यादा पर्यावरण अनुकूल होगा जिसमें प्रत्येक 500 मीटर की दूरी पर 20 लाख पेड़ और वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली होगी।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0484512