Business

Mi 10 के बाद बना दूसरा स्मार्टफोन Samsung Galaxy S11

अब तक स्मार्टफोन मार्केट में 64 मेगापिक्सल कैमरे की रेस थी लेकिन अब यह रेस 108 मेगापिक्सल कैमरे की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। हाल ही मे रेडमी ने भारतीय बाजार में 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Redmi Note 8 pro लॉन्च किया है और खबर है कि 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Mi Note 10 लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, Mi Note 10 फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हो रहा है। जहां एक तरफ Xiaomi के इस फोन की खबरें चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ Samsung भी Galaxy S सीरीज के अगले फोन Galaxy S 11 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी में है।
हालांकि, इसे लेकर कंपनी ने अभी तक कोई घोषमा नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि Samsung Galaxy S11 में 108 मेगापिक्सल वाला कैमरा हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि इसका मैट्रिक्स, प्रोसेसन, लेंस की ब्राइटनस क्या होगी।
वहीं रेडमी के Mi Note 10 जो 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा वो ISOCELL Bright HMX sensor के साथ आएगा। यह फोन पहले चीन में और फिर 14 नवंबर को पोलेंड में लॉन्च होने वाला है। वहीं सैमसंग एस 11 को लेकर एक लीकर ने ट्वीट किया है कि ऐसी संभावना है कि कंपनी इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दे। जहां तक इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात है तो संभवतः कंपनी इसमें Exynos 9830 या फिर Snapdragon 865 प्रोसेसर दे सकती है जो LPDDR5 रैम के साथ आ सकता है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0482940