Bhopal MP

सहकारी समितियां अब पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर जैसी सेवाएं कर सकती हैं संचालित : मुख्यमंत्री मोहन यादव

सहकारी समितियां अब पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर जैसी सेवाएं कर सकती हैं संचालित : मुख्यमंत्री मोहन यादव

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि सहकारी समितियां अब पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर जैसी सेवाएं संचालित कर सकती हैं।यादव ने यहां राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अब सहकारी समितियां पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर और अन्य सेवाएं भी संचालित कर सकती हैं।फरवरी में मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान सहकारी समितियों के माध्यम से भी फैक्ट्रियों को चलाने के लिए समझौते हुए थे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इस तरह की गतिविधियों के विस्तार के लिए बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों का उपयोग किया जा रहा है।
यादव ने कहा कि दूध उत्पादन घरेलू आय बढ़ाने का एक सिद्ध साधन है। उन्होंने कहा, गाय पालन और डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। पशुपालन के लिए सब्सिडी योजना शुरू की गई है।
यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का लक्ष्य राष्ट्रीय उत्पादन में दुग्ध योगदान को नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करना है। उन्होंने कहा, किसानों के जीवन में सुधार लाने के लिए सरकार गाय का दूध सीधे खरीदेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले दिन में अमित शाह ने भोपाल में कहा कि मध्य प्रदेश में कृषि, पशुपालन और सहकारी क्षेत्रों में बहुत संभावनाएं हैं। इस अवसर पर प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध संघ के बीच समझौता किया गया।


Home

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.bbc.com/hindi

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0715589