Chhattisgarh Raipur Raipur police

रायपुर भाठागांव बस स्टैंड के सामने मार्ग एवं चौक पर खड़ी करने वाले बस चालकों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही

रायपुर यातायात पुलिस दिनांक 26 दिसंबर 2023 । भाठागांव में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण किया गया है जहां से रायपुर शहर से सभी शहरों में बसों का संचालन हो रहा है जिसमें बसों के प्रवेश एवं निर्गम हेतु पृथक पृथक गेट बनाए गए हैं, बस संचालकों का बैठक लेकर निर्देश दिया गया था कि बस स्टैंड के भीतर ही सवारी बैठाएंगे एवं उतारेंगे और ना ही आम रोड पर खड़ा कर सवारी भरने का कार्य करेंगे। बस संचालकों के द्वारा बस स्टैंड गेट नंबर 1 एवं 2 के सामने रोड पर खड़ी कर सवारी बिठाने का कार्य कर रहे थे जिससे यातायात बाधित हो रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन पर श्री सचिंद्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के मार्गदर्शन में कर्ण कुमार उके , सुशांतो बनर्जी एवं गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के नेतृत्व में यातायात थाना प्रभारी भाठागांव बस स्टैंड के द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2023 को बस स्टैंड गेट नंबर 1 और 2 तथा भाठागांव गांव चौक पर वाहन रोककर यात्री बैठाने वाले 42 बस चालकों पर कार्यवाही कर 32400₹ जुर्माना वसूल किया गया एवं बस चालकों को बस स्टैंड के अंदर सवारी बैठाने एवं उतारने निर्देश दिए गए।
बता दे कि इसी तरह तेलीबांधा थाना के पास सड़क पर बस खड़ी कर सवारी बिठाने वाले 132 बस चालकों पर कार्यवाही की गई थी। आम रोड पर यात्री बिठाने एवं उतार कर यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले यात्री बसों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
बस संचालकों से अपील है की बस स्टैंड गेट के सामने, भाठागांव चौक एवं अन्य मुख्य मार्ग पर बसों को रोककर यातायात व्यवस्था बिगाड़ने का कार्य न करें, निर्धारित स्टॉपेज पर ही सवारी उतारे एवं बैठाएं।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.bbc.com/hindi

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0682275