Local Raipur CG

गाता रहे मेरा दिल ग्रुप का म्यूज़िकल कार्यक्रम 21 अगस्त को

रायपुर गाता रहे मेरा दिल म्यूज़िकल ग्रुप के द्वारा 21 अगस्त 2022 रविवार को संध्या 6 बजे से मायाराम सुरजन हॉल में यादे किशोर कुमार कार्यक्रम आयोजित है जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नेता पूर्व मंत्री बृज मोहन अग्रवाल विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे यह जानकारी *गाता रहे मेरा दिल* के संयोजक, डायरेक्टर नवाब कादिर ने देते हुए समस्त सम्माननीय संगीत प्रेमियों को सादर कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है वही मंच संचालन हर दिल अजीज लक्ष्मी नारायण लाहोटी करेंगे कार्यक्रम में नवोदित प्रतिभाओं के साथ अतिथि गायकों द्वारा सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0670033