Raipur CG

नव वर्ष पर देवेंद्र नगर सांई मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन

रायपुर देवेंद्र नगर स्थित सांई बाबा मंदिर परिसर में विगत तेरह वर्षों से श्री सांई सेवा समिति के द्वारा वार्षिकी भंडारा का आयोजन इस वर्ष भी जनवरी की पहली तिथि को सम्पन्न हुआ इस अवसर पर सभी वर्ग धर्म के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ भंडारा प्रसाद का सेवन किया भंडारा साढ़े दस बजे के पश्चात श्री सांई बाबा को भोग चढ़ाया गया पश्चात विधिवत भंडारे का आगाज़ हुआ इस अवसर पर देवेंद्र नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे तथा अपने देखरेख में भंडारा वितरण कार्य संपादित कराया जो रात्रि के सात बजे तक निर्बाध गति से जारी रहा उल्लेखनीय है कि श्री सांई बाबा का यह भंडारा जन सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है तथा स्थानीय देवेंद्र नगर निवासियों सहित राजधानी के समस्त सांई भक्त ऊर्जावान युवकों द्वारा परस्पर सौहाद्र पूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ भंडारा कार्यक्रम में हिस्सा लेते है तथा दिनभर प्रसाद वितरण करते है बताया जाता है कि इस बार पांच क्विंटल भंडारा बनाया गया कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से भंडारा प्रसाद वितरण किया गया इस आयोजन में गोपाल ठाकरे,दीपक सोनी,अक्षय राठौर,सिद्धार्थ आदि उपस्थित थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0672944