COVID-19 Digital

WhatsApp पेमेंट सर्विस के बाद इंश्योरेंस और पेंशन भी शुरू करेगी

WhatsApp ने इंश्योरेंस व माइक्रो पेंशन सेवा लागू करने के लिए SBI जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी तथा अन्य कई प्रमुख कंपनियों से करार किया है। अमेरिका की इंटरनेट दिग्गज फेसबुक की सहयोगी शाखा WhatsApp ने पेमेंट सर्विस के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर इंश्योरेंस और पेंशन प्रोडक्ट्स बेचने का फैसला किया है। देश के कई प्रमुख बैंकों से WhatsApp ने इन दोनों ही सेवाओं के लिए करार किया है। WhatsApp प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले इंश्योरेंस व पेंशन प्रोडक्ट्स को निम्न आय वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बुधवार को WhatsApp इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने फ्यूल फॉर इंडिया-2020 कार्यक्रम में बताया कि कंपनी इस महीने के आखिर तक अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से इंश्योरेंस सेवा शुरू करने जा रही है।
वॉट्सऐप की माइक्रो पेंशन सेवा – WhatsApp माइक्रो पेंशन सेवा की भी तैयारी कर रही है। माइक्रो पेंशन सेवा को लेकर WhatsApp पायलट प्रोजेक्ट भी कर रही है। WhatsApp ने इंश्योरेंस व माइक्रो पेंशन सेवा लागू करने के लिए SBI जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी तथा अन्य कई प्रमुख कंपनियों से करार किया है। SBI जनरल ने अपने इंश्योरेंस प्रोडक्ट को WhatsAppके मुताबिक डिजाइन किया है। WhatsApp प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की बिक्री शुरू होगी। इनकी कीमत काफी कम होगी और उसका भुगतान ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक कर सकेंगे। ग्राहकों को कम कवर वाले इंश्योरेंस प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। माइक्रो पेंशन के लिए भी WhatsApp कई वित्तीय संस्थाओं से करार कर रही है। देश की 80 फीसदी से अधिक आबादी को पेंशन की सुविधा नहीं होने से उनका बुढ़ापा गरीबी में गुजरता है। बता दें, वॉट्सऐप भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने जा रही है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सरकार के साथ भी सम्पर्क बनाचा जा रहा है ताकि पूरा काम नियमों के मुताबिक हो।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0530457