Chhattisgarh COVID-19

महंगाई डायन डसे, जनता को दिन रात, केन्द्र सरकार पल पल करती निर्धनों पर घात – वंदना राजपूत

गैस सिलेंडर के दामों में फिर बेतहाशा वृद्धि होने से रसोई के बजट असंतुलित

महंगाई महंगाई चिल्लाने वाले भाजपा नेत्रियां गुमशुदा

रायपुर/15 दिसंबर 2020। नरेंद्र मोदी के सरकार में दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है आज फिर से गैस सिलेंडर के दामों को बढ़ा दिया गया है। केन्द्र सरकार के गलत नीति के कारण आज महंगाई बेकाबू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महंगाई को कम करने मे नरेंद्र मोदी फेल हो गये है. रसोई गैस के दामों मे बेतहाशा वृद्धि हुआ, 14.2 किलोग्राम के बगैर सबसिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया है। वहीं पांच किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में 18 रुपये बढ़ी है और 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 36.50 रुपये की बढ़ोतरी किये है.कोरोना आपदा में केन्द्र सरकार का कोई सहयोग नहीं रहा बल्कि और अधिक महंगाई का बोझ जनता के जेब में डाल रहे है.महंगाई, महंगाई चिल्लाने वाले आज भाजपा नेता एवं नेत्रियां गुमशुदा हो गये।
वंदना राजपूत ने कहा कि आज पूरा देश रो रहा है हर वर्ग किसान, युवा, व्यापारी , महिलाएं परेशान है। महिलाओं के रसोई के बजट असंतुलित हो गया है। वस्तुओं के दाम सीधे आसमान छू रहे है, सब महिलाएं खुश थी कि हमारे देश की वित्त मंत्री महिला है अब अच्छे दिन आयेगें जो यूपीए सरकार में जो सिलेंडर हम 390 में खरीदते थे। अब इस सरकार में और कम हो जायेगें लेकिन अब वहीं सिलेंडर के दाम 900 रूपये हो गये। पेट्रोलियम पदार्थ 85 रूपये लीटर पार कर रहे है। वित्त मंत्री जी महिलाओं के परेशानी को समझो आमदनी बढ़ नहीं रही है, मगर खर्च बहुत अधिक. आपके सरकार में सुई से लेकर दैनिक उपभोग के आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि से महिलाएं टूट गई है। जब महिलाएं टूट जायेगी तो घर, परिवार, समाज ,देश सब बिखर जायेगा। केन्द्र सरकार के असफलता के कारण महंगाई के आग भभकती जा रही है यदि इस कमरतोड महंगाई के आग को काबू में नहीं किया गया तो मध्यम एवं गरीब तपके के लोग इस महंगाई के आग में जल जायेगे। महंगाई को कम करने के लिये केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाना होगा। .

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513096