Chhattisgarh COVID-19

पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में सभापति प्रमोद दूबे ने किया मितानिनों का सम्मान

रायपुर 23 नवम्बर। मितानिन दिवस के अवसर पर पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 में रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दूबे के द्वारा मितानिनों को श्री फल देकर उनके सराहनीय कार्यों के लिये सम्मानित किया । मितानिनें गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के समुचित व बेहतर स्वास्थ्य उपचार में अपना अमूल्य योगदान दे रही है ।प्रमोद दूबे ने कहा कि मितानिन अपने कार्य के प्रति समर्पित रहती है । मितानिनों के द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं और सेवाओं को आम जनता तक पहुचाने में मदद मिलती है प्रमोद दूबे ने मितानिनों से कहा कि कोई समस्या या अपनी बात रखनी हो तो आप बेहिचक मेरे पास रख सकते हो । कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद फ़हीम ,मधु दीदी , बाकर अब्बास अमित नायडू नदीम सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0631120