Chhattisgarh COVID-19 Durg

कोविड केयर सेंटरों की रैंकिंग में दुर्ग जिला को मिला पहले स्थान

थर्ड पार्टी द्वारा किए गए असेसमेंट में 89 प्रतिशत मरीजों ने सकारात्मक फीडबैक दिया

USAID,NISHTHA,JHPIEGO,GRAM VANI द्वारा किया गया असेसमेंट

नन्हीं दुर्गा’ ने ली कोरोना जागरुकता की ज़िम्मेदारी

दुर्ग जिले में कोविड-19 नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के तहत लगातार पॉजिटिव मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की कोशिश लगातार जारी है इसी बीच दुर्ग जिले को एक अच्छी खबर मिली है कि कोविड-19 केयर सेंटरों की रैंकिंग में दुर्ग जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। थर्ड पार्टी द्वारा किये गए इस असेसमेंट में लगातार कोविड केयर सेंटरों में उपलब्ध सेवाओं पर निगरानी रखी जा रही है साथ ही मरीजों से फीडबैक भी लिए जा रहे हैं।पिछले हफ्ते टॉप थ्री में था जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयत्न किए गए और इस बार रैंकिंग में सुधार आया।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने जागरुकता अभियान की शुभंकर ‘नन्हीं दुर्गा’ का कट आउट लांच कर अभियान की शुरुआत की

दुर्ग जिले में अब नन्हीं दुर्गा ने कोविड-19 जागरूकता अभियान की कमान संभाली है। नन्हीं दुर्गा कोरोना जागरूकता अभियान की आधिकारिक शुभंकर होगी।आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे द्वारा आधिकारिक रूप से ‘नन्हीं दुर्गा’ के कटआउट का विमोचन किया गया। नवरात्र के अवसर एक तरफ नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पंडालों में कोरोना संकट से बचाव के लिए श्रद्धालु आराधना कर रहे हैं।वहीं नन्हीं दुर्गा ने दुर्ग के नागरिकों को जागरुक करने की ज़िम्मेदारी उठाई है।जिला प्रशासन द्वारा दुर्ग जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लगातार कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल, बार बार साबुन से हाथ धोना बहुत ज़रूरी है।कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बचाव के सारे उपाय मानें और सुरक्षित रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या वैष्णव सहित जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिला प्रशासन की टीम द्वारा शहरी और ग्रामीण अंचल में लोगों को जागरुक करने के लिए एक आई ई सी प्लान भी तैयार किया गया है जिसके आधार पर जागरुकता कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0616877