बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए ज़रूरी है उसे जन्म के बाद कम से कम 1000 दिनों तक माँ का दूध मिले। स्तनपान कराने से बच्चा न केवल कुपोषण से बच सकता है बल्कि उसे कई बीमारियों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक शक्ति भी मिलती है। इसी विषय पर चर्चा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के तहत “स्तनपान एवं कुपोषण विषय” पर राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की उपस्थिति में 29 सितंबर को दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है ।
हमारे फेसबुक पेज –
https://www.facebook.com/DurgDist/
के माध्यम से आप इस इस ऑनलाइन चर्चा में से जुड़ सकते हैं।
मुख्य वक्ता होंगे :-
-डॉ -सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर दुर्ग
-डॉ ओमेश खुराना पीडियाट्रिशन (बच्चों के डॉक्टर) बच्चों के लिए स्तनपान का महत्व कोविड के समय में ध्यान रखने वाली बातें
-अभिषेक सिंह-यूनिसेफ से
-डॉ सीमा जैन-बच्चों कर लिए पूरक पोषण और उनके विकास की निगरानी
– सुश्री अमनदीप कौर- स्तनपान करने वाली माताओं की देखभाल एवं स्वच्छता विषय पर जानकारी देंगी। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन एवं परियोजना अधिकारी दुर्ग श्री अजय साहू जिले में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए किए जा रहे नवाचारों के बारे में अवगत कराएंगें।
#poshanmaah2020
#POSHANAbhiyaan
#PoshanMaah
#पोषण_माह
#पोषण
#सही_पोषण_देश_रोशन
#दुर्ग
#Durg
स्तनपान एवं कुपोषण विषय पर 29 सितंबर को वेबीनार

Add Comment