COVID-19 Economy National

शेख वली उल्लाह को COT अवार्ड दिया गया

बिलासपुर। बिलासपुर के शेख वली उल्लाह जो कि एल आई सी के बीमा अभिकर्ता है वह शहर के एक मात्र अभिकर्ता है जिन्हें COT अवार्ड दिया गया है। वेबवर्ल्ड के रिपोर्टर से बात चीत के दौरान उन्होंने इस का श्रेय अपने माता पिता और अपने आफिस स्टाफ को दिया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा हज़रत बाबा सैयद मूसा शहीद के नज़रे करम से मेरे माता पिता की आशीर्वाद, मेरे गुरुजन श्रीमान एस विजय कुमार विकास अधिकारी एवम् श्रीमान काजिम रजा सर के ज्ञान मेरे समस्त बीमा ग्राहकों के विश्वास एवं सहयोग, सभी प्रिय नागरिकों के सहयोग, एल आई सी के अधिकारी, कर्मचारी के सहयोग एवम् मेरे ऑफिस टीम, कु नीलू पटेल, कु प्रीति, संजय, प्रवीण, विनय, मेरे समस्त फैमली के सक्रत्मक सहयोग से जिला बिलासपुर ब्रांच 38 के इतिहास में पहले COT achhivment करने वाले पहले अभिकर्ता के रूप में नाम दर्ज हुआ। इसके लिए मै हमेशा आप सभी लोगो का आजीवन कृतज्ञ हूं। और रहूंगा। आपका अपना वित्तीय विश्वशनीय सलाहकार, लाइफ एडवाइजर, वैल्थ मैनेजर, कॉरपोरेट क्लब, क्लेम एक्सपर्ट ” शेख वली उल्लाह (7869252787 )

COT अवार्ड के लिए श्री शेख वलीउल्लाह को वेबवर्ल्ड परिवार की ओर से ढेर सारी बधाई व शुभ कामनाएं।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0552571