ग्राम पंचायत जरौद (उमरिया) विकासखण्ड आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ मे 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर विभिन्न शासकीय भवनो मे ध्वजा रोहण किया गया व ग्राम पंचायत भवन मे सरपंच श्रीमति रमनित सालिक डहरिया जरौद (उमरिया) ने ध्वजारोहण किया पश्चात राष्ट्रीय गीत तथा स्वतंत्रता दिवस पर अपने उद्बोधन व ग्राम वासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाये दी पूरे कार्यक्रम मे कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया उक्त अवसर पर गण मान्य नागरिक व पंचगण व उपसरपंच व पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
आज रायपुर निवास में ध्वजारोहण कार्यक्रम। ?? pic.twitter.com/ZcrUxBJjCe
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 15, 2020
https://twitter.com/csebceu/status/1294816633039380480?s=19
Add Comment