जयपुर । 12 अगस्त 2020
जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में डॉक्टर ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित किया साथ ही श्री शौकीन चंद राठौर प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज श्री जगदीश राठौर एवं आयोजक सुश्री मधुबाला साहू राजस्थान प्रदेश थी। बैठक का एजेंडा –
1 कॅरोना काल में लोगों की मदद
2 महिला सशक्तिकरण
3 राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर चर्चा हुई ।
बैठक में श्रीमती राजेश राठौर, महामंत्री, श्रीमती गीता भाटी जोधपुर महामंत्री, श्रीमती कुसुम लता साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती मंजू परिहार, श्रीमती ज्योति उदयपुर, श्रीमती वर्षा साहू जयपुर, श्रीमती सुनीता सोलंकी जोधपुर, श्रीमती राखी बारां, श्रीमती अनीता राठौर कोटा, श्रीमती सीता उदयपुर आदि उपस्थित थे महिलाओं को सशक्त कैसा बनाया जाए, संगठन में मजबूती कैसे लाएं इस पर विस्तृत चर्चा हुई ।राम मंदिर मुद्दे पर कहा गया कि एक समय था, जब तेली जाति का मुंह देखना लोग पसंद नहीं करते थे, लेकिन वही तेली जाति के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने इतिहास रचा, 500 वर्ष के बाद आज राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है, यह हमारे लिए और समस्त तेली जाति के लिए गौरव की बात है। वही धारा 370 खत्म करना संपूर्ण भारत वर्ष के हित में है, और जिसके लिए समस्त साहू समाज माननीय नरेंद्र मोदी जी के आभारी रहेंगे।डॉ ममता साहू
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा व जिसमें अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष माननीय शौकीन चंद्र जी राठौर
ने की जूम मिटिंग की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा आदरणीया ममता जी साहू रही सर्वप्रथम श्रीकृष्ण भगवान व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को नमन किया गया महिला प्रदेशाध्यक्ष सुश्री मधुबाला साहू द्धारा सभी महिला पदाधिकारी व महिला जिला अध्यक्षों का परिचय करवाया
प्रदेश में किये गये कार्य व कोरोना काल में महिलाओं के सक्रिय योगदान की चर्चा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आदरणीया ममता जी साहू द्धारा हमारी अराध्य माँ कर्मा को वन्दन कर महिला सशक्तिकरण, केअन्तर्गत महिलाओं का सम्मान, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना तथा अन्याय के विरूद्ध आवाज बुलंद कर सभी महिलाओं को संगठित कर समाज मे व राजनीति मे अपने को व अन्यों को भी आगे आने के लिए सक्रिय कर काम करने पर बल दिया छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र की जनसंख्या की व कार्यो की जानकारी दी कोरोना काल में सभी प्रदेश मे महिलाओं के योगदान को प्रशसनीय बताया कोटा से महिला प्रदेशमहामंत्री श्रीमती राजेश जी राठौरने भी अपने उदबोधन मे बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने हेतु बताया
जयपुर से श्रीमती सीताजी दिल्लीवाल ने भी अपने विचारों मे बताया कि हमने कोरोना काल मे भोजन मास्क, व सामग्री का वितरण में सब के साथ मिलकर सहयोग किया तथा महिला शिक्षा पर जोर दिया ।
उदयपुर से ज्योति जी साहू ,कोटा से अनीता जी साहू ने राधे मण्डल के महिलाओं को जोड कर संगठित करने की बात कही श्री मती संगीता जी सोलंकी ।जोधपुर से महिला महामंत्री श्री मती गीता जी भाटी ,जोघपुर से ही श्रीमती सुनीता जी सोलंकी, श्रीमती मंजू जी परिहार, बारां से श्रीमती राखी राठौर कोटा से श्रीमती कुसुम (उपाध्यक्ष) जयपुर से श्रीमती बर्षा जी पटेल ,श्रीमती अन्शु साहू ,श्रीमती देवयानी, व अन्य उपस्थित सभी महिलाओं ने बेटी पढाओं बेढी बचाओ पर बल दिया अध्यक्षता कर रहै प्रदेशाध्यक्ष
श्रीमान शौकीन चंद्र जी राठौर द्धारा राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता जी साहू व सभी महिला पदाधिकारी गण को आभार व्यक्त करते हुऐ महारे समाज गौरव माननीय श्रीमान नरेन्द्र जी मोदी द्धारा 5 अगस्त 2020 को श्रीराम मन्दिर भूमि पूजन को एतिहासिक कदम बताया साथ ही समाज में महिलाओं की भागीदारी हेतु बल दिया।
प्रदेश महामंत्री जगदीश प्रसाद साहू द्धारा 85% अंक व इससे ऊपर अंक लाने बाले बालक,बालिकाओं की मार्कशीट की प्रति व फोटो ईमेल आई डी rajsahumahasabha@gmail.com
पर भेजने हतु आग्रह किया जिससेप्रतिभाओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया जा सके
सुश्री मधुबाला साहू ने महिलाओं को महासभा की सदस्य बनने हेतु www.rajsahumahasabha.com की जानकारी दी माँ कर्मा,मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा श्रीकृष्ण को नमन करते Zoom meeting मे महिलाओं ने अपने परिवार से समय निकाल कर भाग लेने पर आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया गया।
Add Comment