Chhattisgarh COVID-19

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवपुरी में अव्यवस्था के चलते ग्राहक गेट के बाहर खड़े होने पर मजबूर

रायपुर में देवपुरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में में लोगो को कोरोना संक्रमन के चलते बड़ी परेशानियों से गुजरना पर रहा है जिसकी वजह से महिला एवं वृद्ध स्वास्थ पर भी बुडा प्रभाव पड़ रहा है उमस और गर्मी के कारन चक्कर खाके गिर रहे रहे बताते चले की बैंक ऑफ बडौदा में कोरोना काल की वजह से लोगो के लिए ना ही छाया की व्यवस्था की गई ना ही बैठने के लिए कोई उपाए किए गए बैंक ग्राहको को बाहर धुप मे खड़ा होना पड़ रहा है इसके कारण बैंक के ग्राहक दुखी है देवपुरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन को चाहिए की अपने उपभोक्ताओ के लिए खड़े व बैठने की समूचित व्यवस्था करे रिपोर्टर अली अहमद ने लोगो को परेशानी को देखेते हुए इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दी तो उन्होंने बोले शिकायत कर दो व्यवस्था नही होगा और नाम पूछने पड़ नाम भी नही बताया गया इससे मालूम होता है की आज बैंक के अधिकारी कर्मचारी कितने असंवेदनशील हो चुके है संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दे।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0631133