अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग मामले में पहले व्हिसलब्लोअर के वकीलों का कहना है कि इस मामले में एक और व्हिसलब्लोअर सामने आया है.
मार्क ज़ैड ने एबीसी न्यूज़ को बताया कि दूसरा व्यक्ति भी एक ख़ुफिया अधिकारी था. दूसरे व्हिसलब्लोअर के दावों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
व्हाइट हाउस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है मगर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कई बार अपने ऊपर लग रहे आरोपों का खंडन कर चुके है. ज़ैड ने बताया कि दूसरे व्हिसलब्लोअर के पास यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की को ट्रंप की ओर से 25 जुलाई को किए गए फ़ोन कॉल से जुड़े आरोपों के संबंध में पुख़्ता जानकारियां हैं. इस फ़ोन कॉल के संबंध में पहले व्हिसलब्लोअर ने इसी साल अगस्त में जानकारी दी थी.
ट्रंप महाभियोग मामला: सामने आया एक और व्हिसलब्लोअर

Add Comment