जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। जयुपर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हुई तो राष्ट्रपति भवन जाएंगे और राष्ट्रपति से मिलेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन भी करेंगे। विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर सीएम गहलोत एक बार फिर से राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पहले शाम चार बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने का कार्यक्रम था। हालांकि, अब ऐसी खबर है कि सीएम शाम तक में राज्यपाल से मिलेंगे। मुख्यमंत्री आवास (सीएमआर) पर कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में चर्चा के बाद राज्यपाल से मुलाकात का कार्यक्रम तय होगा। शनिवार को जयपुर के फेयरमोंट होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा हुई।कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘जरूरत पडऩे पर हम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे। साथ ही, आवश्यकता पडऩे पर हम पीएम के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।’ अशोक गहलोत विधानसभा में बहुमत परीक्षण के जरिए विरोधियों को जवाब देना चाहते हैं। ये बताना चाहते हैं कि सचिन पायलट के अलग होने से उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। यही वजह है कि वो लगातार राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक राज्यपाल की ओर से इसको लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है। उन्होंने इसमें बीजेपी पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने लिखा, ‘राजस्थान में जनता की निर्वाचित सरकार धरने पर बैठी है, बीजेपी जनमत की हत्या में मगन है, प्रजातंत्र बेडिय़ों में है, और देश खतरे में है! संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हम करेंगे। संघर्ष की इस आंधी के बाद नया दृष्य आएगा, मूल्यों और नीति का झंडा फिर से लहराएगा।’दूसरी ओर, बीजेपी के नेता राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने पहुंच रहे हैं। राज्य में कोरोना और उससे उत्पन्न स्थितियों को लेकर राज्यपाल राजस्थान बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की अगुआई में शाम 5 बजे राजभवन में ये प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा। बीजेपी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और उससे उत्पन्न स्थितियों के बारे में चर्चा और सुझाव को लेकर ये मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति से मिलेंगे, पीएम आवास पर धरना देंगे – गहलोत
July 25, 2020
42 Views
2 Min Read

You may also like
Mazhar Iqbal #webworld
Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/
Follow us on facebook


Live Videos
Breaking News
Advertisements
Advertisements
Recent Posts
- Indian Journalist Association strongly condemned the attack on journalists in Dhanbad
- ACB-EOW की जांच: स्टॉपडेम – तेंदुपत्ता बोनस घोटाला व सूरजपुर, कटघोरा, मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा वनमण्डल कि शिकायतो का भी
- बिलासपुर में हिट एंड रन का मामला आया सामने….
- गुरुघासीदास उद्यान बैकुंठपुर में फर्जी बिल का बड़ा खेल उजागर, सौरभ ठाकुर IFS का कारनामा, स्टॉपडेम बनाए बिना हजम किए 1.38 करोड़, सौरभ ठाकुर IFS का कहना मंत्री तक बटता है कमीशन
- सहकारी समितियां अब पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर जैसी सेवाएं कर सकती हैं संचालित : मुख्यमंत्री मोहन यादव
Advertisements
Advertisements
Our Visitor







Add Comment