बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के कुर्मी समाज के साथ ही पत्रकार जगत के लिए हर्ष की बात हैं कि जिले में एक ऐसा युवा हैं जो हर कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और मानव जीवन को सर्थक बनाने का काम कर रहे हैं । बिलासपुर कुदुदंड निवासी युवा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता भुवन वर्मा बिलासा की मुख्य नदी अरपा नदी को हराभरा बनाने के लिए भीषण गर्मी से ही यहां पर वृक्षारोपण कर रहे हैं । जिससे इनका एक अलग पहचान बनी है।
बिलासा बाई केवट की इस माटी में अरपा नदी हैं। जिसे संवारने के लिए तत्कालीन कलेक्टर ,वर्तमान संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग ने स्वच्छता अभियान के साथ ही नदी के दोनों ओर वृक्षारोपण करने की शुरुआत किया। जिसमें पूरा जिला इस अभियान में जुड़ गया मगर धीरे – धीरे यह अभियान ठंडे बस्ते में चला गया लेकिन इस बीच युवा पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता भुवन वर्मा कुछ पर्यावरण प्रेमियों को साथ लेकर चले और भीषण गर्मी के मौसम से लेकर आज तक अरपा नदी के दोनों ओर वृक्षारोपण कर के इस नदी में हरियाली लाने का पीड़ा उठाया हैं। इसके इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रजनीश सिंह से लेकर वरिष्ठ जन उपस्थित होकर वृक्षारोपण कर के भुवन की कार्यो की खूब प्रशंसा की हैं। निश्चित रुप से बिलासपुर जिले के यह अकेले पत्रकार ही नहीं बल्कि पर्यावरण प्रेमी हैं जो हर सप्ताह अरपा नदी में जाकर वृक्षारोपण करके इस सावन के मौसम में बिलासपुर की पहचान अरपा नदी में हरियाली लाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। पत्रकार भुवन वर्मा के इस पुण्य कार्य के लिए डिसेंट रायपुर परिवार हृदय से धन्यवाद देती हैं।
Add Comment