COVID-19 National

राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की वर्चुअल मीटिंग दिनांक 20 जून को दोपहर 3:00 बजे से 5.00 बजे तक संपन्न हुई

मीटिंग मैं श्री रामलालजी गुप्ता महासचिव, ने अपने उदबोधन में कहा कि करोना से पूरा देश लड़ रहा है, हमारे संगठन के लोग सभी प्रदेशो में अपने अपने स्तर से अच्छा कार्य कर रहे है, महिला अध्यक्ष डॉ ममता साहू को बहूत बहुत धन्यवाद,जिन्होंने यह मीटिंग आयोजित कर लोगो मे उत्साह जगाया है। श्री प्रकाश सेठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कहा कि सभी प्रभारियों को अपने-अपने प्रदेश का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर सभी कार्यक्रमों की जानकारी आदान प्रदान करनी चाहिए और सतत संपर्क बनाकर संगठन को मजबूत करना चाहिये, और यह वर्चुअल मीटिंग बहुत ही अच्छा माध्यम है लोगों को जोड़ने का । श्री अरुण भस्में जी अतिरिक्त महासचिव ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननिय जयदत्त क्षीरसागर जी ने 50,000किट जिसमें आवश्यक वस्तुएं अनाज आदि का वितरण बीड, (औरंगाबाद) में ,एवं 5 लाख आर्सेनिक एल्बम मेडिसिन कोरोना के रोकथाम के लिए वितरण किए। डॉक्टर ममता साहू ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि भारत के 20 जवान सपुतो जिन्होंने बलिदानी दी है उनको नमन करती हूं और मुझे गर्व हो रहा है कि उनमें से दो सपूत कर्नल संतोष बाबू तेलंगाना, हवलदार सुनील कुमार बिहार जो शहीद हुए हैं वो तेली जाति के हैं और हम सब साहू समाज के लोगों का गौरव बढ़ाया। चीन में निर्मित वस्तु में चाहे कितना भी सस्ता क्यों ना हो हमें नहीं खरीदना है ऐसा करके हम चीन को आर्थिक मार दे सकते हैं सभी में देशभक्ति की भावना हो ।हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयदत्त क्षीरसागर जी ने पूरे समाज को आव्हान किया है कि कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थिति में लोगों को अधिक से अधिक सहयोग करना है, और भाईचारा को बढ़ावा देना है। सभी प्रदेश के प्रभारियों से संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा हुई, मीटिंग में सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, उसके बाद चीनी निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया और कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती भावना साहू कार्यकारी अध्यक्ष इंदौर ने प्रकट किया। इस मीटिंग में 15 प्रदेश से कुल 42 लोग लोग उपस्थित हुए । श्री रामलाल जी गुप्ता महासचिव , श्री प्रकाश सेठ जी कार्यकारी अध्यक्ष, श्री अरुण भस्मे अतिरिक्त महासचिव , डॉक्टर ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ,श्रीमती शकुंतला गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष बिहार ,श्रीमती भावना साहू कार्यकारी अध्यक्ष इंदौर, श्रीमती सुजाता हिलसायन सचिव दिल्ली प्रदेश ,श्रीमती रीता साहू कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश ,श्रीमती गीता साहू कार्यकारी अध्यक्ष तेलंगाना ,श्रीमती योगिता साहू मीडिया प्रभारी बेंगलुर ,श्रीमती तनुश्री, श्रीमती वैभवी गोवा ,श्रीमती संयुक्ता बेन प्रदेश अध्यक्ष गुजरात, श्रीमती दिव्या मोदी सचिव गुजरात ,श्रीमती शिवांगी शाह कोलकाता, श्रीमती प्रतिभा सेठ विशेष आमंत्रित भोपाल,, श्रीमती उर्वशी शाव कोलकाता ,श्रीमती विशाखा कुमार कोलकाता, श्रीमती सुरेखा गुप्ता बेंगलुरु ,श्रीमती राजेश्वरी साहू उड़ीसा, श्रीमती सूरज राठौर राजस्थान ,श्रीमती सीता साहू राजस्थान ,श्रीमती सुषमा साहू संयुक्त सचिव भोपाल ,श्रीमतीआभा साहू श्रीमती रजनी साहू जबलपुर श्रीमती वर्षा साहू दिल्ली, श्रीमती कलावती साहू रीवा, श्रीमती रेखा चौधरी मुंबई, श्रीमती संगीता मुंबई, नूपुर गुप्ता मुंबई ,श्रीमती सुरेखा गुप्ता उत्तर प्रदेश ,श्रीमती भावना मंडला ,श्रीमती अनीता साहू भोपाल, श्रीमती नीलम साहू ,श्रीमती नंदनी साहू , डॉ ममता साहू (मेकाहारा), श्रीमती पद्मावती साहू ,श्रीमती उमा भारती छत्तीसगढ़, ज्योति दिल्ली ,श्रीमती क्षमा प्रभा उड़ीसा, श्रीमती शारदा जी छिंदवाड़ा,
श्रीमती मनोरमा सीए सिंगरौली, श्रीमती कविता तेलंगाना आदि उपस्थित हुए। डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने श्रीमती भावना साहू एवं अदिति साहू व सर्वेश साहू को भी धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से महिलाओं ने वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0552384