Chhattisgarh COVID-19

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिला जांजगीर-चांपा से 25, रायगढ़ 7, बलरामपुर 6, नारायणपुर 4, सुकमा 3, कोरबा 2, रायपुर व बिलासपुर से 1-1 मरीज सामने आए हैं. आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.

Repoter Taufik Ahmad khan sitapur

बीते रात 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. नए मरीज जिला राजनांदगांव से 4, रायपुर 3, दुर्ग व गरियाबंद से 1-1 मिले हैं. बिलासपुर के एक 70 वर्षीय मरीज, जो पूर्व से अपोलो अस्पताल बिलासपुर में कैंसर समेत अन्य बीमारियों का इलाज कर रहे थे. कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उसे एम्स में भर्ती किया गया था, जिसकी मौत हो गई. वहीं 63 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 123983 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, अभी तक 2076 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1368 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 697 मरीज सक्रिय हैं.

7 जवान कोरोना पॉजिटिव – प्रदेश में सुरक्षा बल के 7 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. जानकारी के मुताबिक नारायणपुर में आईटीबीपी के जवान छुट्टी से लौटे थे. उन्हें आईटीआई क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सैंपल मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया था. आज जांच रिपोर्ट आने पर जानकारी मिली है कि चार जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. संक्रमित पाए सभी जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं इससे पहले सुरक्षा बल के दो और जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इसी तरह से सुकमा संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ के तीन जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. तीनों ही जवान दूसरे राज्य से लौट थे और वे क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए थे. जवानों की रिपोर्ट आज आई तो उसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. पॉजिटिव पाए गए जवानों को अब आइसोलेट कर दिया गया था. वहीं संपर्क में आने वाले अन्य जवानों के भी सैंपल जाँच के लिए जा रहे हैं।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0530431