छात्रा कुमारी ईशानी की कविता से प्रभावित होकर मंत्री-विधायक ने दी प्रोत्साहन राशि
गांधी विचार पदयात्रा के तीसरे दिन भेण्डरवानी की सभा में गांधी जी के विचारों-आदर्शो पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कुरूद की 11वीं कक्षा की छात्रा कुमारी ईशानी धु्रवंशी ने कविता प्रस्तुत की। गांधी जी के जीवन और उनके आदर्शो पर आधारित इस प्रेरक कविता ने पदयात्रियों को बेहद प्रभावित किया। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और विधायक श्री मोहन मरकाम ने उन्हें पांच-पांच सौ रूपए की नगद प्रोत्साहन राशि देकर छात्रा का हौसला बढ़ाया।
Add Comment