Chhattisgarh COVID-19

शिव डहरिया का बयान शर्मनाक शराब बंदी को लेकर – ममता साहू

रायपुर । छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर शराब खोरी करने का आरोप लगना बहुत बड़ी शर्म की बात हैं ,एक जिम्मेदार मंत्री को ऐसा बयान देना अशोभनीय हैं ,उक्त बातें महिला आयोग के पूर्व सदस्य ममता साहू ने कहीं। शराब बंदी को लेकर नगरीय निकाय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है। महिला आयोग के पूर्व सदस्य ममता साहू इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहीं कि डॉ रमन सिंह जी जो 15 वर्ष तक लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे, एक सहज , सरल सौम्य स्वभाव के कारण लोगो के दिलो में आज भी राज कर रहे है, जिन्होंने कभी भी किसी का अपमान नही किया ,ऐसे व्यक्तित्व के लिए गलत भाषा का उपयोग करना , एक जिम्मेदार व्यक्ति को शोभा नही देती । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गलत ही क्या कहा था। कांग्रेस के लोग गंगा जल की कसम केवल मौखिक नही अपितु हाथ मे गंगा जल लेकर शराब बंदी की कसम खाई क्यों, केवल सत्ता हथियाने के लिए । कांग्रेस ने एक भी घोषणा पर अमल नही किया। उल्टे डॉ रमन सिंह के ऊपर आरोप लगा रहे है कि शाम को पीने बैठते है, आप कभी डॉ रमन सिंह के घर गए है? एक बार हो आइये सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी, शाम को उनके घर भजन और पूजन होती है।पूरा परिवार साथ मे पूजा करते है। 15 साल मुख्यमंत्री रहे परंतु घमंड नाम की चीज नही है, और आप लोगो का घमंड तो सर पर है । महिला आयोग के पूर्व सदस्य ममता साहू ने कहीं कि आपके मुख्यमंत्री बोलते है कि डॉ रमन सिंह कौन हैं, ये क्या है? ये घमंड नही तो और क्या है? या आप लोगों का सामान्य ज्ञान कमजोर है, जो डॉ रमन सिंह जी को नही जानते । सत्ता का इतना नशा ठीक नही है मंत्री जी।आप लोग किसानों , व्यापारियों , गरीब मजदूरों के दुख दर्द को देखिए, जनता ने आपको मौका दिया है सेवा का तो निः स्वार्थ सेवा कीजिये न कि छींटाकांशी। ऐसे गलत बयानबाजी के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए ।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509157