Bilashpur Chhattisgarh COVID-19

किराएदार के भाई को दे दी पांच लाख रुपये , वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी

बिलासपुर। इस दुनिया में विश्वास से बढ़ा कोई चीज नहीं हैं मगर विश्वास को तोड़ने वालों की कमी भी नहीं हैं ।इसी विश्वास में मकान मालकिन ने अपने किराएदार के परिजन को पांच लाख रुपये दे दी और अब वापस मांगने पर झूठे प्रकरण पर फंसाने की धमकी दी जा रही हैं। इस पूरे मामले पर मकान मालकिन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजकर राशि वापस करने की मांग की हैं।
बिलासपुर जिले के थाना सिरगिट्टी अंतर्गत कंचन विहार ,सिरगिट्टी निवासी प्रमिला पण्डा का खुद का मकान सिविल लाइन थाना अंतर्गत मंगला के उस्लापुर रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित सृष्टि विहार में मकान हैं।जिसे किराए पर दे दी हैं और तीन – चार वर्ष से परिचित मंजू मतलानी पति अशोक मतलानी को ऊपरी मंजिल के मकान को पांच हजार रुपये मासिक किराए पर दे रखी हैं। इससे पहले मकान मालकिन ने जान – पहचान होने की वजह से मंजू की रायपुर निवासी भाई रवि साजिदा पिता लक्ष्मण दास साजिदा को मंजू के विश्वास पर लिखा – पढ़ी के साथ दो बार दो- दो लाख रुपये एवं एक बार एक लाख पचास हजार रुपये बिना लिखा – पढ़ी के विश्वास में दे दी और संबंधित ने बैंक खाता क्रमांक 257800110018378 का चेक क्रमांक 000029 के माध्यम से एक लाख पचास हजार रुपये दिए मगर खाते में पर्याप्त राशि न होने से चेक वापस हो गया। जिस पर मंजू मतलानी और उनके भाई रवि साजिदा ने सभी राशि वापस करने की बात कहीं मगर राशि वापस करने में आनाकानी करते हुए प्रमिला पण्डा के उक्त सृष्टि विहार के मकान को खाली नहीं करने की धमकी देते हुए उधार में दिए गए उक्त राशि को मांगने पर झूठे मामले पर फंसाने की धमकी देते हुए गाली- गलौच कर चुके हैं। इस पूरे मामले पर प्रमिला ने अपने अधिवक्ता कृष्णकांत वर्मा के माध्यम से नोटिस भेजकर राशि की मांग की हैं ।जिस पर देखना होगा कि किराएदार मकान मालकिन को राशि वापस कर उनके मकान खाली करते हैं या फिर कानून का सहारा लेकर प्रमिला को फंसाकर कानूनी लड़ाई लड़ते हैं।यह तो वक्त ही बतालायेगा मगर अन्य किराएदार के साथ ही मोहल्लेवासियों का कहना हैं कि प्रमिला पण्डा कोई गलत नहीं हैं, वह सबकी मदद करते हैं और वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी में भी किराएदारों से कम किराए लिए हैं।निश्चित रुप से किराएदार मंजू मतलानी और इनके भाई रवि साजिदा द्वारा मकान मालकिन के साथ गलत करने की बात मोहल्लेवासी कर रहे हैं।अब यह मामला कहां तक पहुंचता हैं यह आने वाला वक्त बतायेगा।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0512942