बिलासपुर/ आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ RTI प्रकोष्ठ ने बिलासपुर जिले के पदाधिकारियों की नियुक्ति की ।
ज्ञानेन्द्र देवांगन को जिला उपाध्यक्ष (प्रभारी विधानसभा तखतपुर),श्री अनिलेश मिश्रा को जिला सचिव,श्री राधेश्याम भोई को जिला संगठन मंत्री,श्री संजय गढेवाल को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिली ।
आम आदमी पार्टी की R.T.I. प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश में तेजी से संगठन का निर्माण किया जा रहा है।.R.T.I.प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी तथा प्रदेश संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय के R.T.I. प्रकोष्ठ के संगठन निर्माण के निर्देशानुसार आम आदमी पार्टी R.T.I. प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विपिन पंजाबी एवम RTI प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता के प्रस्ताव पर,प्रदेश सचिव (RTI प्रकोष्ठ) देविंदर सिंह भाटिया व श्री संजय गुप्ता (प्रदेश सह-सचिव RTI प्रकोष्ठ) ने R.T.I. प्रकोष्ठ के संगठन निर्माण के तहत जिला बिलासपुर में श्री ज्ञानेन्द्र देवांगन को जिला उपाध्यक्ष (प्रभारी विधानसभा तखतपुर),श्री अनिलेश मिश्रा को जिला सचिव,श्री राधेश्याम भोई को जिला संगठन मंत्री,श्री संजय गढेवाल को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए है । RTI प्रकोष्ठ के बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता ने कहा की जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे उन्हें संगठित कर नगर पालिका तथा गांव का बजट में चल रही योजना के आंकड़े एकत्रित कर इन योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का कार्य जल्द प्रारम्भ करेंगे I
Add Comment