Chhattisgarh Raipur CG

छत्तीसगढ़ियों के लिए लड़ने वाले जोगी जी के चले जाने से अब छत्तीसगढ़ियों की हक के लिए कौन …..

तरुण कौशिक ,कार्यकारी संपादक, डिसेंट रायपुर अखबार

रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी आज हमारे बीच नहीं रहे और हम सब छत्तीसगढ़ियों को रुलाते हुए देवताओं के शरण में चले गए। भगवान छत्तीसगढ़ियों के लिए लड़ने वाले अजीत की आत्मा को शांत प्रदान करें यहीं बिनती भगवान से करते हैं…!
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले अविभाजित जिला गौरेला-पेंड्रा – मरवाही में जन्मे हमारे राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन का तारीख एक संजोग ही हैं ,हम सबने बिलासपुर जिले को सबसे बेहतर बनाने वाले इस छत्तीसगढ़िया माटी पुत्र का जन्मदिन एक महीने पहले 29 अप्रैल को मनाए थे और आज एक महीने बाद 29 मई को जोगी जी का निधन की खबर पाकर पीड़ा हुई। छत्तीसगढ़ राज्य में शुरुआत से ही अजीत जोगी अपनी बात छत्तीसगढ़ी में ही शुरू करते थे और हमेशा आदिवासियों, छत्तीसगढ़ियों की दबे आवाज को बुलंद करते हुए छत्तीसगढ़ियों के हक के लिए लड़ते रहते थे। आज इनके निधन की खबर पाकर इनके जन्म भूमि से लेकर विश्व तक सब शोक में डूबे हुए हैं। अजीत जोगी जहां एक और देश के अफसरों के लिए प्रेरणा बने क्यों कि ये पहले राजनेता और छत्तीसगढ़ियों के पहले सेवक हैं जो आईपीएस के साथ आईएएस बने। इनके आदिवासी और जनता से सीधे जुडाव होने से इन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया। जिन्होंने अपने तीन साल के अल्प कार्यकाल में पूरे छत्तीसगढ़ खासकर बिलासपुर जिले की सुंदरता को आज भी लोग याद करते हैं ।जिनकी गवाह मुख्य सचिव आर.पी.मंडल है जो उस वक्त बिलासपुर कलेक्टर रहे।
निश्चित रुप से आज अजीत जोगी के चले जाने छत्तीसगढ़ियो के साथ ही आदिवासियों के हक के लिए कौन लड़ेगा यह जनमानस में चर्चा होने लगी हैं। दिवगंत जोगी जी ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें मगर हिम्मत न हारे पर मौत के आगे हार गए। आज आदिवासियों और छत्तीसगढ़ियो के लिए लड़ने वाले अजीत जोगी के चले जाने से सब शोक की लहर में डूबे हैं तो वही गौरेला-पेंड्रा- मरवाही क्षेत्र में आज चूल्हा भी नहीं जल रहा हैं ।अजीत जोगी जी के बारे में बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं मगर सवाल यही हैं कि अब छत्तीसगढ़ियों और आदिवासियों के साथ ही छत्तीसगढ़ी की बात कौन करेगा।
डिसेंट रायपुर परिवार जोगी जी को सादर श्रद्धा सुमन व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं…

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0511805