Chhattisgarh COVID-19

इन प्रवासी श्रमिकों को दोना पत्तल भी नहीं हुआ नसीब न्यूज़ पेपर पर परोसा गया है दाल – भात…!

तरुण कौशिक, कार्यकारी संपादक, डिसेंट रायपुर अखबार

रायपुर/ एक व्हाट्सएप ग्रुप में न्यूज़पेपर पर परोसे गये दाल-भात और साग की यह तस्वीर किसी ने भेजी है। जिसमें 3 श्रमिकों को न्यूज़ पेपर पर परोसे गए दार-भात और साग को खाते दिखाया है।‌ इसमें भात और साग तो न्यूज पेपर पर किसी तरह, ले दे के, टिके हुए हैं। लेकिन दाल बेचारी ऐसा न कर सकी…. शायद पानी ज्यादा होने के कारण न्यूज़ पेपर पर दाल के पैर नहीं जमे और वह न्यूज़ पेपर से बहते हुए नीचे जमीन तक चली गई.. बहरहाल, जिन्होंने यह फोटो डाली है। उनके मुताबिक यह तस्वीर कवर्धा जिले के बिरनपुर कला क्वॉरेंटाइन सेंटर की है। जहां, लाकडाऊन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को घर वापसी के बाद बेहद ही अपमानजनक ढंग से न्यूज़पेपर पर परोसकर कर खाना खिलाया जा रहा है।
अब यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बिरनपुर कला,क्वारंटीन सेंटर की है या और कहीं की…! यह देखना सरकारी मिशनरी का काम है। लेकिन अगर यह तस्वीर वास्तव में हमारे प्रदेश के कवर्धा जिले के बिरनपुर कला क्वारंटीन सेंटर की है,तब तो सरकार को इसे काफी गंभीरता लेना चाहिए। और इन श्रमिकों को न्यूज़पेपर पर दार-भात-साग परोस कर खिलाने वाले कर्मियों अफसरों को, ऐसा सबक सिखाना चाहिए जिससे प्रदेश के दूसरे किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों के साथ ऐसा बर्ताव ना हो..!

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513955