दुर्ग, 22 मई 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत विभागीय संभाग बालोद के ग्राम पार्री में लगभग 03 लाख 37 हजार रुपए की लागत से 63 के.व्ही.ए. का एक नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे गांव के लगभग सवा दो सौ उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। ग्रामीण इलाकों में विद्युतीय व्यवस्था के बेहतर संचालन हेतु विद्युत कंपनी विभिन्न योजनाओं पर लगातार कार्य कर रही है, जिसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण विद्युत सुविधा प्रदान की जा रही हैै।
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मरों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पार्री में नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया जिससे लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले गांव में 100 के.व्ही.ए. का ट्रांसफार्मर था जिससे तकरीबन 215 घरों को बिजली की सप्लाई होती थी। अब नये 63 के.व्ही.ए. के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर 33 घरों की बिजली सप्लाई अलग की गई, जिससे ग्राम के सभी उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। नये ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
Add Comment