रायपुर (राजातालाब)/ लालबहादुर शास्त्री वार्ड के अंतर्गत स्थित भावे नगर क्षेत्र जो तालाब से लगा हुआ निचली बस्ती है में बारिश के पहले स्थिति सामान्य करने हेतु लोगो से मिलकर समीक्षा की.
निचली बस्ती के लोगों से मिलकर पार्षद कामरान अंसारी ने उनकी समस्याओं को सुना और सुलझाने का वादा किया। बस्ती में कई समस्याएं हैं किसी का राशन कार्ड नहीं बना है, पानी की समस्या है, बरसात में पानी भर जाने की समस्या है, स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। तालाब की सफाई सालों से नहीं हुई थी जिसकी भी सफाई शुरू की गई है। बस्ती में समय-समय पर सैनिटाईज कर रहे हैं। लोगों को राशन भी बांट रहे हैं और जो लोगों को खाने -पीने की समस्या हो रही है उन्हें खाना भी दिया जा रहा है। पार्षद कामरान अंसारी वार्ड के हर क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं को दूर भी कर रहे हैं।
पार्षद कामरान ने बारिश के पहले स्थिति सामान्य करने हेतु लोगो से मिलकर समीक्षा की

Add Comment