COVID-19 National New Delhi

कॉल जरूर करें रिसीव जब आये इस नंबर से 1921 , ये है इसकी वजह

केंद्र सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। यही वजह है कि देश में 3 मई तक का लॉकडाउन किया गया है। अब मोदी सरकार ने कोरोना वायरस से जारी जंग में एक और कदम उठाया है। इसके तहत सरकार ने लोगों की Queries का रियल टाइम में जवाब देने के लिए CovidIndiaSeva को लांच किया है। इसके साथ ही सरकार लोगों को उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर टेलिफोनिक सर्वे (Telephonic Survey) भी करेगी। यह भारत सरकार के नेशनल इन्फॉर्मेंटिक्स सेंटर (NIC) के जरिये किया जाएगा। आपके फोन पर यह कॉल 1921 नंबर से किया जाएगा। ऐसे में यह सुनिश्चित करना बेहतर रहेगा कि अगर इस नंबर से कॉल आता है तो उसे रिसीव किया जाए। सरकार की ओर से कहा गया है कि लोगों को बताया जा चुका है कि यह एक वास्तविक सर्वे है और अगर 1921 नंबर से फोन आता है तो उसे रिसीव कर सही जानकारी के साथ सर्वे में हिस्सा लें। इस सर्वे के दौरान Covid-19 को लेकर सही फीडबैक देने की भी अपील की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जनता की सुविधा के लिए नई पहल की है। मोदी सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी किसी भी सवाल के लिए लोगों की मदद के लिए ट्विटर सेवा शुरू की है। इस बीच डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘CovidIndiaSeva को लोगों के सवाल का रियल टाइम जवाब देने के लिए लांच कर दिया गया है। एक्सपर्ट्स कोविड-19 से संबंधित पब्लिक हेल्थ इन्फॉर्मेशन को शेयर करेंगे। यह जनता से सीधा संवाद स्थापित करने में मददगार माध्यम साबित होगा।

देश में 3 मई तक है लॉकडाउन– केंद्र सरकार ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया है। पूर्व में यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक किया गया था लेकिन बाद में पीएम मोदी ने इसकी अवधि बढ़ाने की घोषणा की थी। बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन करने का फैसला कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए लिया है। गौरतलब है कि बीते लगभग एक महीने से जारी लॉकडाउन के बावजूद देश में करीब 20 हजार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।

अपने सवाल पोस्ट करें #CovidIndiaSeva @PMOIndia.’ https://twitter.com/drharshvardhan/status/1252529868899708930?s=20

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551771