रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहवासी मोहम्मद अकरम ख़ान को वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सत्र 2020-24 के लिए जेनरल सेक्रेटरी बनाए जाने की ख़बर से ना केवल छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल खिलाड़ियों में उत्साह है बल्कि पूरा प्रदेश आज गौरवांवित महसूस कर रहा है।
इन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारत में रोशन कर दिया है। वेह वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कई समय से जॉइंट सेक्रेटरी भी रहे हैं
मोहम्मद अकरम ख़ान छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी के भी पदाधिकारी हैं और यह उनकी ही कर्तव्यपरायणता का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को आज खेलने और अभ्यास के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले वॉलीबॉल स्टेडियम उपलब्ध हैं। इनके ही दिशानिर्देशों से नेशनल टीम के लिए छत्तीसगढ़ से प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ी दिए हैं।
वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अकरम ख़ान बने

Add Comment