National

Onion Quota Fixed : यहां प्रशासन ने तय किया कोटा, व्यापारी प्याज का इतना स्टॉक ही रख सकेंगे

नरसिंहपुर। पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कई स्थानों पर तो कीमत 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है। ऐसे में प्याज ने न सिर्फ लोगों का जायका बिगाड़ दिया है, बल्कि जेब भी जला रहा है। इसे देखते ही नरसिंहपुर में प्रशासन हरकत में आया है और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के लिए फुटकर और खेरची व्यापारियों की स्टॉक लिमिट तय कर दी है। जिला प्रशासन ने प्याज की जमाखोरी और बढ़ते दामों पर कई विभाग के अधिकारियों को नजर रखने की हिदायत दी है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना के जारी निर्देश के मुताबिक प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी को देखते हुए स्टॉक लिमिट पर अब अधिकारी शासन के आदेश का पालन करना सुनिश्चित करें। भारत सरकार के द्वारा प्याज के थोक एवं फुटकर व्यापारियों के लिए 30 नवंबर 2019 तक स्टॉक लिमिट तय की गई है। अब थोक व्यापारी 50 मैट्रिक टन और फुटकर व्यापारी 10 मैट्रिक टन से ज्यादा का प्याज का स्टॉक नहीं रख सकेंगे। विभिन्न विभागों को भी यह दिशा-निर्देश यहां कलेक्टर ने दिए हैं कि राजस्व, नागरिक आपूर्ति, मंडी, कृषि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगातार निगरानी रखकर प्याज की जमाखोरी पर नजर रखें। वहीं एसडीएम समन्वय करते हुए शासन के आदेश का पालन पर अमल करें। कारोबारियों से भी कहा गया है कि वह प्याज के स्टाक के लिए निर्धारित सीमा का पालन कर प्रशासन की मदद करें।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551705