लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन 15 और 16 फरवरी को बिलासपुर में निर्धारित प्रारूप में प्रविष्टियां आमंत्रित
रायपुर,22 जनवरी 2020/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा कानूनी जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म समारोह एवं प्रतियागिता का आयोजन आगामी 15 एवं 16 फरवरी को बिलासपुर में किया जाएगा। मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार-बाल श्रम/बाल शिक्षा, नशा उन्मूलन एवं नशा पीड़ितों के पुनर्वास और सायबर क्राईम विषय पर आधारित इस शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए इच्छुकों से निर्धारित प्रारूप में प्रविष्टियां मंगाई गई हैं। चयनित श्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित और एक लाख रूपए से पुरस्कृत भी किया जाएगा। बताया गया है कि एक से अधिक फिल्में जमा करने के लिए प्रत्येक फिल्म के लिए अलग पंजीयन प्रारूप भरना होगा, यद्यपि सभी फिल्मों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म और फिल्मों को एक ही लिफाफे में और एक ही पेन ड्राइव में भेजा जा सकता है। प्रारूप के संबंध में सहायता और अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07752-410201, 91111-89999 तथा 98933-55994 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Add Comment