Chhattisgarh Raipur CG State

नियम विरुद्ध रायपुर के होटल सायाजी में आयोजित न्यू ईयर पार्टी का विरोध करेगी – युवा कांग्रेस

रायपुर / भारतीय युवा कांग्रेस ने 31 दिसंबर 2019 को रायपुर के होटल सायाजी में आयोजित होने वाली न्यू ईयर पार्टी की शिकायत की । युवा कांग्रेस के प्रदेश सह – सचिव मनहरण वर्मा के नेतृत्व में युंकाईयो ने आज 31 दिसंबर 2019 को रायपुर के होटल सायाजी एवं शहर के प्रमुख होटलों में आयोजित होने वाले नियम विरुद्ध न्यू ईयर पार्टी की शिकायत रायपुर कलेक्टर , रायपुर जिला पुलिस अधीक्षक , उपायुक्त रायपुर आबकारी विभाग से की जिसमें उन्होने बताया कि सारे नियम – कानून को ताक में रख असंवैधानिक रुप से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम में बिना अनुमति शराब व हुक्का परोसा जाता है , अव्यस्क युवक – युवतियों को कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है । ध्वनि प्रदुषण की अनदेखी की जाती है एवं लाऊड स्पीकर के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के नियमों / आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर देर रात्रि तक तेज आवाज में साऊंड सिस्टम व डी . जे . बजाया जाता है । ज्ञात हो कि शहर में पूर्व में भी ऐसे नियम विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रमों में अश्लीलता के साथ – साथ शराब व नशीले पदार्थो को सेवन कराया जाता रहा है जिसका युवा कांग्रेस कड़ा विरोध करती है । रायपुर के होटल सायाजी में मुम्बई के सनबर्न इवेंट कंपनी द्वारा 31 दिसंबर 2019 की रात्रि को नियम विरुद्ध होने जा रहे न्यू ईयर पार्टी की शिकायत कर ऐसे आयोजनों को बंद किये जाने की मांग की गई है । सारे नियम कानुन ताक में रखकर ऐसे आयोजना का युवा कांग्रेस कड़ा विरोध करती है । आज ज्ञापन सौपने में मुख्य रुप से एन . एस . यु. आई . जिला अध्यक्ष अमित शर्मा , युवा कांग्रेस पश्चिम विधानसभा महासचिव योगेश तिवारी , पंकज ठाकर , यंका जिला महासचिव शानू रजा , अजीज अहमद , निखिल चन्द्राकर , निखिल वंजारी , मो . शादिक , युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव शाहिद कुरैशी , हेमंत पटेल आदि उपस्थित थे ।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0511459