Politics State

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की बुरी हार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के मतगणना नतीजों ने बीजेपी और उसके सीएम रघुवर दास को तगड़ा झटका दिया है. बीजेपी चुनाव हार गई है और खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी के ही बागी और अपनी ही कैबिनेट के मंत्री रहे सरयू राय से 15 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से हार गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ भी चक्रधरपुर से हार गए हैं. विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव सिसई से हार गए हैं. रघुवर दास सरकार के कई मंत्री भी हारे हैं जिसमें दुमका से लुईस मरांडी को झामुमो नेता और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट हेमंत सोरेन ने हराया है.
हेमंत सोरेन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट हैं और पहले भी राज्य के सीएम रह चुके हैं. झारखंड के तीन बार सीएम रह चुके आदिवासी नेता शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन दुमका के अलावा बरहेट से भी जीते हैं. सीएम रघुवर दास ने बीजेपी की हार कबूल कर ली है. उन्हें हराने वाले सरयू राय ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. हेमंत सोरेन ने जनता का आभार जताया है और कहा है कि मेरे लिए आज लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लेने का दिन है.
चुनाव आयोग ने आधिकारिक रूप से 81 सीटों का परिणाम और विजेता की जीत का ऐलान कर दिया है. इन 81 सीटों में 25 बीजेपी, 30 जेएमएम, 16 कांग्रेस, 2 आजसू, 3 जेवीएम-पी, 1 सीपीआई-माले, 1 एनसीपी, 1 आरजेडी और 2 विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय के खाते में गया है। हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले जेएमएम गठबंधन ने 47 सीटें जीत ली हैं। जेएमएम अकेले 30, कांग्रेस 16 और आरजेडी ने 1 सीट अपने नाम किया है।
बीजेपी 25 सीट पर जीत चुकी है जो 2014 के उसके सीटों के मुकाबले 12 कम है। बाबूलाल मरांडी की जेवीएम 3 सीट और सुदेश महतो की आजसू 2 सीट जीत चुकी है। सीपीआई माले और एनसीपी एक-एक सीट जीत चुकी है। निर्दलीय के खाते में दो सीटें गई हैं।
इस खबर में हम बता रहे हैं कि झारखंड की किस विधानसभा सीट से कौन जीता है. खबर में आपको 2014 के जीते विधायकों की पूरी लिस्ट नीचे मिल जाएगी।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के विजेता उम्मीदवारों की सूची

विधानसभा सीट आगे / जीते जीती पार्टी
राजमहल अनंत कुमार ओझा बीजेपी
बोरियो लोबिन हेम्ब्रम जेएमएम
बरहेट हेमंत सोरेन जेएमएम
लिट्टीपाड़ा दिनेश विलियम मरांडी जेएमएम
पाकुड़ आलमगीर आलम कांग्रेस
महेशपुर स्टीफन मरांडी जेएमएम
शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन जेएमएम
नाला रवींद्र नाथ महतो जेएमएम
जामताड़ा इरफान अंसारी कांग्रेस
दुमका हेमंत सोरेन जेएमएम
जामा सीता मुर्मु उर्फ सीता सोरेन जेएमएम
जरमुंडी देवेंद्र कुंवर बीजेपी
मधुपुर हाजी हुसैन अंसारी जेएमएम
सारठ रंधीर कुमार सिंह बीजेपी
देवघर नारायण दास बीजेपी
पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव जेवीएम-पी
गोड्डा अमित कुमार मंडल बीजेपी
महगामा दीपिका पांडेय सिंह कांग्रेस
कोडरमा नीरा यादव बीजेपी
बरकट्ठा अमित कुमार यादव निर्दलीय
बरही उमाशंकर अकेला कांग्रेस
बड़कागांव अंबा प्रसाद कांग्रेस
रामगढ़ ममता देवी कांग्रेस
मांडू जयप्रकाश पटेल बीजेपी
हजारीबाग मनीष जायसवाल बीजेपी
सिमरिया किशुन कुमार दास बीजेपी
चतरा सत्यानंद भोक्ता आरजेडी
धनवार बाबूलाल मरांडी जेवीएम-पी
बगोदर विनोद सिंह सीपीआई-माले
जमुआ केदार हाजरा बीजेपी
गांडे सरफराज अहमद जेएमएम
गिरिडीह सुदिव्य कुमार जेएमएम
डुमरी जगन्नाथ महतो जेएमएम
गोमिया लंबोदर महतो आजसू
बेरमो राजेंद्र प्रसाद सिंह कांग्रेस
बोकारो बिरंची नारायण बीजेपी
चंदनकियारी अमर कुमार बौरी बीजेपी
सिंदरी इंद्रजीत महतो बीजेपी
निरसा अपर्णा सेनगुप्ता बीजेपी
धनबाद राज सिन्हा बीजेपी
झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह कांग्रेस
टुंडी मथुरा प्रसाद महतो जेएमएम
बाघमारा दुल्लु महतो बीजेपी
बहरागोड़ा समीर कुमार मोहंती जेएमएम
घाटशिला रामदास सोरेन जेएमएम
पोटका संजीव सरदार जेएमएम
जुगसलाई मंगल कालिंदी जेएमएम
जमशेदपुर पूर्वी सरयू राय निर्दलीय
जमशेदपुर पश्चिम बन्ना गुप्ता कांग्रेस
ईचागढ़ सबिता महतो जेएमएम
सरायकेला चंपाई सोरेन जेएमएम
चाईबासा दीपक बिरुआधर जेएमएम
मझगांव निरल पुर्ती जेएमएम
जगन्नाथपुर सोना राम सिंकु कांग्रेस
मनोहरपुर जोबा मांझी जेएमएम
चक्रधरपुर सुखराम उरांव जेएमएम
खरसांवा दशरथ गागरई जेएमएम
तमाड़ विकास कुमार मुंडा जेएमएम
तोरपा कोचे मुंडा बीजेपी
खूंटी नीलकंठ सिंह मुंडा बीजेपी
सिल्ली सुदेश कुमार महतो आजसू
खिजरी राजेंद्र कच्छप कांग्रेस
रांची चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह बीजेपी
हटिया नवीन जायसवाल बीजेपी
कांके समरी लाल बीजेपी
मांडर बंधु तिर्की जेवीएम-पी
सिसई जीगा सुसारन होरो जेएमएम
गुमला भूषण तिर्की जेएमएम
बिशुनपुर चमरा लिंडा जेएमएम
सिमडेगा भूषण बारा कांग्रेस
कोलेबिरा नमन बिक्सल कोंगारी कांग्रेस
लोहरदगा रामेश्वर उरांव कांग्रेस
मणिका रामचंद्र सिंह कांग्रेस
लातेहार बैद्यनाथ राम जेएमएम
पांकी शशिभूषण मेहता कुशवाहा बीजेपी
डाल्टनगंज आलोक चौरसिया बीजेपी
बिश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी बीजेपी
छतरपुर पुष्पा देवी बीजेपी
हुसैनाबाद कमलेश कुमार सिंह एनसीपी
गढ़वा मिथिलेश ठाकुर जेएमएम
भवनाथपुर भानु प्रताप शाही बीजेपी

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499041