Delhi CAA Protest: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में भी हंगामा बरपा हुआ है। इसके बाद आज दिल्ली के 14 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने की जानकारी सामने आ रही है। नागरिकता कानून को लेकर हो रहे हंगामें के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही लाल किले के आसपास के सारे इलाके में धारा 144 को लागू कर दिया गया है। लाल किले पर विपक्षी दलों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां से पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली में चल रहे घटनाक्रम का जानें पल-पल केअपडेट्स – नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर नमाज अदा की। इस दौरान अन्य धर्मों के लोगों ने उनके आसपास मानव श्रृंखला बनाकर रखी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस का नरम रवैया भी सामने आया जब पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को नाश्ता मुहैया कराया विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली के कई इलाकों में मोबाइल सेवाओं को बंद किया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोबाइल कंपनियों को वाइस, एसएमएस, इंटरनेट सेवाएं सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बंद रखने का कहा था। जिन इलाकों में मोबाइल सेवाएं बंद की गईं उसमें नॉर्थ एंड सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स, मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना शामिल हैं। यह कवायद लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए की गई। DMRC ने जामिया मिलिया सहित 4 मेट्रो रेल स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट्स को बंद रखने का निर्णय लिया है।
दिल्ली में लाल किले के नजदीक हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को पुलिस ने हिरास्त में ले लिया है। उन्हें मंडी हाउस से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मुझे लाल किले पर जाने की अनुमति नहीं दी गई तो मैं मंडी हाउस आ गया था।’
इसके पूर्व शुरुआत में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट्स बंद रखने का निर्णय लिया था। इन सभी स्टेशनों पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी। बता दें कि CAA को लेकर जारी विरोध में राज्य में कई जगह हिंसा हो चुकी है। जामिया मिलिया के छात्रों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है, जिसमें सरकारी संपत्ति को बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में DMRC ने एहतियान यह कदम उठाया है।
जामिया हिंसा पर बढ़ रहा विवाद – नागरिकता संशोधन एक्ट बनाने के खिलाफ दिल्ली में जामिया मिलिया के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। कुछ वक्त बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया। इसके बाद छात्रों द्वारा कई बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए उनमें आग लगा दी गई थी। प्रदर्शन को काबू में करने की कोशिश कर रही पुलिस पर भी पथराव किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी परिसर में घुसकर छात्रों की पिटाई की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था। इस मामले ने देश में तूल पकड़ लिया। पुलिस की सख्ती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थी। जिस पर कोर्ट ने ने हाईकोर्ट में पिटीशन लगाने का कहा था। जामिया हिंसा के खिलाफ लगी याचिकाओं पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई भी है।
Delhi: Students and other people of Muslim community offered Namaz outside the gates of Jamia Millia Islamia university. Members of other faiths formed a human chain around them.
Delhi Police Special Cell had directed on 18Dec that voice, SMS,internet services be halted from 9am to 1pm today,in walled city areas of north¢ral districts,Mandi House,Seelampur,Jafrabad,Mustafabad, Jamia Nagar, Shaeen Bagh&Bawana, in view of prevailing law&order situation pic.twitter.com/Qk2sk0TKI1
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Delhi: Congress leader Sandeep Dikshit detained by police at Mandi House. He says, "I was not allowed to go to Red Fort (for protest), so, I came to Mandi House". #CitizenshipAct pic.twitter.com/QIiiMRXfNg
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Delhi: Former JNU student and activist Umar Khalid amongst protesters detained by police for protesting against #CitizenshipAct, near Red Fort. pic.twitter.com/EqH8w2QSgH
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Delhi: Section-144 of the Code of Criminal Procedure (prohibits assembly of more than 4 people in an area) has been imposed near Red Fort. #CitizenshipAct pic.twitter.com/xFI1WsfOO4
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Jamia Millia Islamia, Jasola Vihar, Shaheen Bagh and Munirka are closed. Trains will not be halting at these stations. pic.twitter.com/wN2STZwjYQ
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Maharashtra: Protesters hold march against #CitizenshipAct in Nagpur. pic.twitter.com/i1mrlspO5Z
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Delhi: Congress core group meeting to be held at Sonia Gandhi's residence later today over 'unrest across the country after #CitizenshipAmendmentAct' (file pic) pic.twitter.com/EEFLbBZ3Na
— ANI (@ANI) December 19, 2019
#WATCH Delhi: Students and other people of Muslim community offered Namaz outside the gates of Jamia Millia Islamia university. Members of other faiths formed a human chain around them. pic.twitter.com/FEPZOqI1MX
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Lucknow: Protest against #CitizenshipAct turns violent in Hazratganj. Protesters pelted stones, Police resorted to lathi charge. A media OB van has also been set ablaze. pic.twitter.com/1W8LVdwvov
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
Delhi CAA Protest Live
Add Comment