WhatsApp हाल ही में स्नूपिंग और वायरस की घुसपैठ के मामलों से बाहर आया और अब खबर है कि इसमें एक और नया खतरनाक बग आ गया है। यह बग किसी यूजर के डेटा पर हमला कर रहा है और उसके व्हाट्सएप नंबर से जुड़े ग्रुप्स में घुसपैठ कर रहा है। खबर है कि इसकी वजह से सबसे ज्यादा वो लोग प्रभावित हो रहे हैं जो ग्रुप एडमिन हैं क्योंकि बग की वजह से ग्रुप एडमिन पर खतरा मंडराने लगा है। WhatsApp में एक खतरनाक बग आ गया है जो ग्रुप चैट्स को हमेशा के लिए डिलीट कर रहा है।
खबरों के अनुसार चेक पॉइंट नामक सायबर सिक्युरिटी रिसर्चर्स ने व्हाट्सएप में एक और कमी ढूंढ निकाली है और दावा किया है कि इसकी वजह से यह ऐप एक साथ उन सारे स्मार्टफोन्स में क्रैश हो सकती है जो एक दूसरे से किसी ग्रुप के माध्यम से जुड़े हैं। रिसर्चर्स का दावा है कि यह बग यूजर के फोन में ऐप क्रैश होने के साथ ही उसे इस बात के लिए भी मजबूर कर सकती है कि वो व्हाट्सएप फिर से इंस्टाल करे। हालांकि, इसमें उसके ग्रुप्स की चैट हिस्ट्री हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी।
फिलहाल WhatsApp एक ग्रुप में 256 मेंबर्स को ऐड करने की अनुमति देता है और कईं बार इन ग्रुप्स में बेहद महत्वपूर्ण जानकारी भी होती है। ऐसे में यह आसानी से हैकर्स के निशाने पर आ सकती है। इस बग की वजह से एक फर्जी मैसेज ग्रुप में क्रिएट होता है और पूरे ग्रुप को क्रैश कर देता है जिसके बाद उसकी सारी हिस्ट्री हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है। हालांकि, खबर है कि कंपनी ने इस बग को लेकर फिक्स जारी कर दिया है और अगर आप भी अब तक पुराना वर्जन ही यूज कर रहे हैं तो इसे तुरंत अपडेट कर लें। कंपनी ने 2.19.58 वर्जन के साथ यह अपडेट जारी कर दिया है। चेक पॉइंट के हेड ओडेड वनुनू के अनुसार, व्हाट्सएप दुनिया की अग्रणी कम्यूनिकेशन चैनल है और ऐसे में गलत लोगों के लिए व्हाट्सएप के ग्रुप्स में मौजूद चैट को डिलीट करने के लिए मजबूर करना बड़ा हथियार हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सभी व्हाट्सएप यूजर्स तुरंत नया वर्जन को अपडेट करें।
Add Comment