Chhattisgarh Raipur CG State

कांग्रेस का जन घोषणा पत्र हुआ लॉन्च, सीएम व अन्य मंत्री भी रहे मौजूद

जरुरी दस्तावेज बनाने, रोजगार, पर्यावरण जैसे मुद्दों को किया गया शामिल
रायपुर./ मुंख्यमंत्री व अन्य नेतागण रायपुर के कांग्रेस दफ्तर में किया गया घोषणा पत्र लॉन्च, सीएम व अन्य मंत्री भी रहे मौजूद थे। छत्तीसगढ़ में आगामी 21 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसे जन घोषणा पत्र नाम दिया गया है। रायपुर के शंकर नगर स्थित राजीव भवन में इसे मंगलवार को सीएम भुपेश बघेल ने लॉन्च किया। निकाय चुनाव के लिए तैयार किए गए इस घोषणा पत्र को मंत्री शिव डहरिया की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया। इसमें 10 प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया है। एक दिन पहले भाजपा 36 बिंदूओं वाला अपना संकल्प पत्र जारी कर चुकी है।
यह है कांग्रेस के चुनावी वादे – मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत जरुरी दस्तावेज जैसे ड्रायविंग लायसेंस, जाति प्रमाण पत्र वगैरह घर पहुंचाकर दिए जाएंगे, इसमें युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
– इंदिरा गांधी हरित अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा।
– शहरी इलाकों में जवाहर जिम योजना के तहत जिम की स्थापना होगी। – – वार्डों में राजीव ज्ञानोदय केंद्र बनेंगे, इनमें ऑनलाइन रीडिंग, लायब्रेरी की सुविधा होगी।
– महात्मा गांधी शहरी सम्मान योजना के तहत नगर भूषण अवॉर्ड, नगर शिक्षक अवॉर्ड, नगर खिलाड़ी अवार्ड, दिए जाएंगे।
– तालाबों में धार्मिक अपशिष्टों के लिए अलग से विसर्जन बनेगा
– तालाबों में महिला घाट और चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे
– पौनी- पसारी में चलित ठेले वालों कों वेंडिंग जोन बनाकर स्थान दिया जाएगा
– चूंगी क्षतिपूर्ति की राशि में वृध्दि की जाएगी।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0539303