Raipur,17 December 2019/ Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel has extended hearty congratulations on completion of one year of the new government’s tenure. He said in his message that in last one year, State Government has fulfilled various promised it had made to the people of Chhattisgarh. State Government is making honest and consistent efforts to live up to the expectations of people. Besides, waiving of farmers’ loans and paddy procurement at Rs 2500 per quintal, the state government halved the electricity bills, increased wages for tendupatta collection to Rs 4000 per standard sack, launched ‘Narva, Garua, Ghurva Bari’ scheme for strengthening rural economy, Universal PDS, Mukhyamantri Suposhan Yojana, Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana, Chief Minister Slum Clinic Scheme, Dr Khubchand Baghel Health Scheme, Chief Minister Special Health Aid Scheme, and many other schemes have been launched for upliftment and welfare of villages, farmers, labourers, women, youth and every section of society. Mr. Baghel recited the pledge of ‘Gadhbo Nava Chhattisgarh’ and said that we would make Chhattisgarh a developed, prosperous and healthy state, the way our ancestors had envisioned.
मुख्यमंत्री ने नई सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
रायपुर,17 दिसंबर 2019/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने सन्देश में कहा है कि पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार ने जनता से किए अनेक वायदे पूरे किए हैं। राज्य सरकार जनाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम कर रही है। किसानों के कर्ज माफी और 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा की गई, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने ’’नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी’’ योजना, सर्वभौम सार्वजनिक वितरण योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लीनिक योजना, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना सहित गांव, किसान, मजदूर, महिला, युवा सहित समाज के सभी वर्गों की उन्नति के लिए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की गई है। श्री बघेल ने गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प दोहराते हुए कहा है कि हम सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को पुरखों के सपनों के अनुरूप विकसित, समृद्ध, स्वास्थ्य और खुशहाल राज्य बनाएंगे।
Add Comment