वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में GDP वृद्धि दर 4.5% रही है, इस आंकड़े के सामने आने के बाद एक बार फिर यह बात साबित हो गयी कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगातार नाकाम साबित हो रही है। इसी बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बात का खुलासा किया है कि GDP वृद्धि दर 4.5% नहीं बल्कि 1.5% है। हफपोस्ट की पॉलिटिकल एडिटर बेतवा शर्मा से बातचीत करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि GDP 4.8 फीसदी है लेकिन मैं बता रहा हूं कि ये 1.5 फीसदी है। इसके साथ ही स्वामी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ नहीं पता है। प्रेस कांफ्रेंस में भी जवाब देने के लिए वह बड़े अधिकारियों को माइक सौंप देती हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात को लेकर भी नाराजगी जाहिर की कि पीएम मोदी के आसपास ऐसे लोग हैं जो सिर्फ उनकी हाँ में हाँ मिलाना जानते हैं। वे पीएम मोदी से बताते हैं कि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है लेकिन खुद उन्हें अर्थव्यवस्था की कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी हार्वर्ड से इकोनॉमी की ट्रेनिंग ले चुके हैं और वो खुद को वित्तमंत्री के पद का दावेदार मानते रहे हैं। इस बारे में उनका कहना है कि पीएम मोदी उन्हें कैबिनेट में नहीं चाहते हैं। बताते चलें कि हाल ही में जारी हुए सरकारी आंकड़ों के अनुसार जीडीपी की 4.5% ग्रोथ रेट पिछले 6 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर है। यदि ऐसे में सुब्रमण्यम स्वामी की बातों पर यकीन करें तो अर्थव्यवस्था की स्थिति अत्यंत गंभीर है।
Add Comment