Bhopal MP State

जनसम्पर्क विभाग रिश्वतखोरो, भ्रष्टाचारियों और दागियों से मुक्त हो

भोपाल – बाबू की कार्यप्रणाली में अधिकारियों की मिलीभगत के कारण जनसम्पर्क विभाग और प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है यहां के अधिकारियों ने बाबूओं को खुली छूट दे रखी है जिस कारण यहां के बाबूओ ने भ्रष्ट्राचार कर करोड़ो की संपत्ति बना ली है !
जनसम्पर्क विभाग के बाबूओं ने शासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाई है जो 15 से 20 वर्षो के एक ही शाखा में जमे है *इन शातिर बाबूओं का अंदाज़ा इसी बात से लगया जा सकता है की इनकी योजना यही सेवानिवृत्त होने की है* यहां के अधिकारी भी कम दोषी नही, जिनको मुख्यालय में जमाए रखा !
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय ने जनसम्पर्क प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ल से माँग की है की *अधिमान्यता शाखा में पदस्थ बाबू ,वीरेंद्र सिंह भदौरिया, राजेन्द्र पाठक ,विज्ञापन शाखा के बाबू, मूलचंद्र मिश्रा, बी.एम सिटोके, लक्षमण चौबे बिल शाखा के बाबू अश्वनी कौशिक को मुख्यालय से हटाकर भोपाल के बाहर पदस्थ किया जाये* !
एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय ने जनसम्पर्क मंत्री एवं प्रमुख सचिव की माँग करते हुआ कहा की रिश्वतखोरो, भ्रष्टाचारियों और दागियों से विभाग को मुक्त कराने के सम्बन्ध में सफ़ाई अभियान चलाऐ जाने की माँग की है !——————————

*पत्रकारों के साथ शोषण, अन्याय का एक वर्ष पूरा होने पर काला दिवस मनाएंगा–पी.एम.जे.ए*

17 दिसंबर 2019 को मध्यपदेश के पत्रकारों का शोषण, अन्याय का एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है, इसी दिन प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (pmja) काला दिवस मनाने जा रहा है
जनसम्पर्क विभाग की दमनकारी नीतियो के चलते में जनसम्पर्क कार्यालय पर मुख्यमंत्री का पुतला देहन होगा इसके उपरांत पत्रकार काला दिवस मनाएंगे !
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय ने बताया जल्द ही प्रेस वार्ता होगी !
*व्यवस्था प्रभारी नियुक्त होगे*- 17 दिसंबर को महा आन्दोलन को होगा इस आन्दोलन में संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी भोपाल आ रहे है साथ ही पूरे प्रदेश के कोने कोने से पत्रकार साथी भी भोपाल पहुँच रहे है ! जिसको देखते हुऐ व्यवस्था प्रभारियों की नियुक्तिया की जा रही है !
————————————–

*ना विज्ञापन ना भुगतान *अन्याय ही अन्याय*

*लघु पत्र, पत्रिकाओं के शोषण का एक वर्ष !*

महाआन्दोलन का प्रथम चरण 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतला देहन के बाद काला दिवस मनाकर समाप्त होगा ! इस दिन प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूर्ण हो रहा है प्रदेश सरकार उत्सव मनाएगी, और पत्रकार काला दिवस मनाएंगे !
उक्त कार्यक्रम जनसम्पर्क विभाग की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध हो रहा है पत्रकारों के साथ भेदभाव, शोषण , और अन्याय पिछले एक साल से बढ़ता ही जा रहा है ना विज्ञापन दिया जा रहे है ना भुगतान किया जा रहा है, चेहरा देखकर विज्ञापन देना और पर्ची लेकर भुगतान करना जनसम्पर्क विभाग के कर्ताधर्ताओ ने ये नया नियम बना लिया है ! सूत्र बताते है की जनसम्पर्क विभाग का अघोषित संचालन मुख्यमंत्री के खास राजेन्द मिगलानी करते है !
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन के बेनर तले होने वाले इस कार्यक्रम प्रदेश के पत्रकार कोने कोने से भोपाल आ रहे है !
एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय के अनुसार लगभग 2 हजार पत्रकारो के शामिल होने की संभावना है !
————————————-
*pmja ने जनसम्पर्क प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौपा*

भोपाल। जनसम्पर्क विभाग द्वारा समाचार पत्र पत्रिकाओ के खिलाफ अपनाई जा रही भेदभावपूर्ण नीतियों, बढ़ती कमीशनखोरी एवं दागी अधिकारियों उप संचालक *DDO क्रांतिदीप अलुने, राजेश बेन,तथा वर्षो से एक ही शाखा में जमे अधिमान्यता शाखा के बाबू वीरेंद्र सिंह भदौरिया, राजेन्द पाठक, विज्ञापन शाखा के बाबू , मूलचंद्र मिश्रा, बी एम सिटोके, लक्षमण चौबे बिल शाखा के बाबू अश्वनी कौशिक को भोपाल के बाहर ट्रांसफर करने तथा अपनी 09 सूत्रीय मागों को लेकर *प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (pmja) के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय के नेतृत्व में जनसम्पर्क प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला जी को 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ ज्ञापन सौपा !*
ज्ञापन पत्र में 7 दिवस में निराकरण नही होने पर 17 दिसंबर का महा आन्दोलन यथावत रहेगा !

परवेज़ भारतीय ,राष्ट्रीय अध्यक्ष,-PMJA-,9977803388
——_–__-_—————-

*प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन का सदस्यता अभियान 28 नवम्बर से शुरू …..*

*सदस्यता शुल्क मात्र (01) एक रूपए !*

भोपाल – प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन ( PMJA ) का मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान 28 नवम्बर से शुरू हो रहा है !
आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में PMJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय ने दी !
प्रदेश से प्रकाशित होने वाले दैनिक,साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक से जुड़े पत्रकार *एक रूपए* सदस्यता शुल्क देकर pmja का सदस्य बन सकते है !
अन्य किसी भी संस्था से जुड़े पत्रकार साथी भी सदस्य बन सकते है, व अन्य इच्छुक व्यक्ति बायोडाटा व एक फोटो email करे व सम्पर्क करे !
1- EMAIL- printmediajournalist@gmail.com
2- MOBILE NO: 9074777376

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0515639