रायपुर, छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है, हालाँकि इस भर्ती से उन युवाओं में निराशा भी है जो 2017 में पुलिस भर्ती में शामिल हुए थे. छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक के 2259 पदों के लिए वर्ष 2017 से चल रही भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने नई भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया।
सप्ताह भर में भर्ती विज्ञापन जारी हो जाएगा जारी
डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि तकनीकी त्रुटि की वजह से छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक भर्ती रद्द करनी पड़ी है, लेकिन 3 हजार से अधिक पदों के लिए नई भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। यह नए नियमों के तहत होगी। उन्होंने बताया कि सरकार को पत्र भेज दिया गया है। सप्ताह भर में इसका विज्ञापन जारी हो जाएगा।
2017 की भर्ती परीक्षा में शामिल युवाओं को आयु सीमा में मिलेगी छूट, नहीं देना होगा आवेदन शुल्क
डीजीपी श्री अवस्थी ने कहा, 2017 की भर्ती परीक्षा में शामिल युवाओं को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उन्हें आवेदन शुल्क भी नहीं देना होगा। उन्हें केवल आवेदन करना होगा। वहीं आरक्षक भर्ती को लेकर डीजीपी अवस्थी ने आदेश जारी कर दिए है। भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए कानूनी अड़चनों को आधार बनाया गया है।
9 लाख युवाओं ने किया था आवेदन, 55 हजार से अधिक युवा लिखित परीक्षा देने के बाद नतीजे का इंतजार कर रहे थे इन्तजार
बता दें कि 55 हजार से अधिक युवा लिखित परीक्षा देने के बाद आरक्षक भर्ती के लिए नतीजे का इंतजार कर रहे थे। 9 लाख युवाओं ने किया था आवेदन 2017 की भर्ती परीक्षा में जिला पुलिस बल में आरक्षक बनने के लिए 9 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। इनमें से 55 हजार से अधिक युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की। सितंबर 2018 में उनकी लिखित परीक्षा हुई। 26 दिसंबर 2018 को अंतिम आंसर की जारी हुई, लेकिन परिणाम जारी नहीं किए गए।
Add Comment