*जागव-बोटर(जाबो) कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ आयोजन*
दुर्ग 23 नवंबर 2019/ युवाओं को मतदान के प्रति जागरुक करने और स्थानीय निर्वाचन में उनकी अधिक से अधिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जागव-बोटर(जाबो) कार्यक्रम के अंतर्गत 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जाबो कार्यक्रम के नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर शासकीय विद्यालयों के 11वी-12 वी के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर,निबन्ध,स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।ब्लॉक स्तर पर चयनित विद्यार्थियों का आज जिला स्तर पर प्रतियोगिता करवाई गयी। इस दौरान स्थानीय-निर्वाचन के सम्बंध में अपने विचारों को बच्चों ने रंगों तथा शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
Add Comment