Chhattisgarh State

युवाओं ने ली मतदान की शपथ जिला रोजगार एवं स्व रोजगार केंद्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग, 23 नवंबर 2019/ मतदाता जागरुकता अभियान के तहत् आज जिला रोजगार एवं स्व रोजगार केंद्र में आए युवाओं को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री दिव्या वैष्णव ने मतदान कि शपथ दिलाई। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आने वाले स्थानीय निर्वाचन में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उददेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्लेसमेंट कैम्प में आए युवाओं और अन्य दुसरे कार्यों जैसे-पंजीयन, नवनीकरण आदि के लिए आए युवाओं ने मतदान की शपथ ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं से अपील की कि आप स्वयं मतदान करें और अपने आस-पास के लोगों, परिवारजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही दिव्यांगों और बुजुर्गों को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए सहयोग भी करें।
*मतदाता सूची में कैसे जुड़वाएं अपना नाम*
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस कार्यक्रम में मतदान संबंधी जरूरी जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप फार्म 6 भरकर नाम जोड़ने का आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको सभी जानकारी पूरे विस्तार के साथ सही भरनी होती है। अगर आपका निवास स्थान बदल गया है और आप मतदाता सूची से नाम हटाना चाहते हैं तो फार्म 7 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा फार्म 8 के माध्यम से आप नाम बदलने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं और फार्म 8 ए का उपयोग कर आप स्थान परिवर्तन के लिए कर सकते हैं।
*मतदान की शपथ लेकर युवा हुए उत्साहित*
इस दौरान इस दौरान युवाओं ने मतदान संबंधी जानकारी को न केवल गौर से सुना बल्कि बड़े जोश के साथ मतदान करने की शपथ ली। साइंस कॉलेज दुर्ग से आए चंद्रशेखर और सत्य प्रकाश साहू ने बताया कि वे यहां पर अंकसूची के पंजीयन के लिए आए थे । लेकिन यहां आकर उनको आने वाले चुनाव के बारे में बहुत जरूरी जानकारी मिली । अपने अनुभव साझा करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि आज मतदान करने की शपथ लेकर उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हुआ। बताया कि वह राजनांदगांव जिले के गंडई के रहने वाले हैं और यहां पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वे आने वाले स्थानीय निर्वाचन में खुद भी मतदान करेंगे और अपने परिवार के सदस्यों दोस्तों और मोहल्ले के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। जब युवाओं से पूछा गया कि मतदान क्यों करना चाहिए तो उन्होंने बड़े आत्मविश्वास से बताया कि मतदान करना हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है और हमें अपना नेता चुनने के लिए मतदान जरूर करना चाहिए।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508719