मुख्यमंत्रियों ने दोनों राज्यों में संचालित योजनाओं और विकास कार्यो पर विस्तार से की चर्चा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जयपुर के प्रवास के दौरान वहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना और विकास कार्यक्रमों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए संचालित किए जा रहे सुराजी गांव योजना और राज्य के पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए उठाए गए कदमों और निर्णयों की विस्तार से जानकारी दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण व शहरीय विकास, किसानों सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
Add Comment