CG POLICE

थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत अयप्पा मंदिर के सामने टाटीबंध में प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ पकड़ा गया आरोपी को रंगे हाथ

Home

थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत अयप्पा मंदिर के सामने टाटीबंध में प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ पकड़ा गया आरोपी को रंगे हाथ

रायपुर पुलिस
दिनांक 27.02.2025

7.23 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा एंव अफीम वजन 5.09 ग्राम के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

थाना आमानाका को आरोपी के पास चिटटा होने की सूचना मुखबीर से प्राप्त पर हुई थी जिस पर सुनियोजित तरीके से टीम गठित कर पकड़ा गया आरोपी को

आरोपी है, वीर सावरकर नगर हीरापुर का निवासी जिसके विरूद्ध पुर्व भी NDPS ACT कार्यवाही की गई है

आरोपी के कब्जे से 7.23 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा व 05.09ग्राम काला अफीम किया गया है जप्त

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 75000/- रूपये

आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 70/25 धारा 21(B),18 NDPS ACT का अपराध किया गया है पंजीबद्ध

विवरण – पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी तारतम्य में दिनांक 27.02.25 को थाना आमानाका टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत अयप्पा मंदिर टाटीबंध के पास हरभजन सिंह उर्फ भजन निवासी वीर सवारकर नगर हीरापुर नामक व्यक्ति जो पुर्व मे जेल गया था वह प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिटटा हेरोईन रखा है तथा बेचने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर.पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (IPS) द्वारा थाना प्रभारी आमानाका को आरोपी को हीरोईन चिटटा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हरभजन सिंह उर्फ भजन पिता रतन सिहं उम्र 42 साल निवासी वीर सावरकर नगर ईडब्लुएस 699 थाना कबीर नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें एक चश्मा के कव्हर की तलाशी लेने पर उसमे से प्रतिबंधित मदाक पदार्थ हेरोईन चिटटा एंव काला अफीम रखा होना पाया गया, जिस पर हरभजन सिंह उर्फ भजन से उक्त प्रतिबंधित मदाक पदार्थ रखने बिक्री एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत ना कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरापी हरभजन सिंह उर्फ भजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चस्मा कव्हर के अन्दर रखे एक सफेद झिल्ली मे हेरोईन चिटटा वजन 7.23 ग्राम किमती करीबन 70,000/- रूपये एंव एक सफेद झिल्ली मे काले रंग का अफीम वजन 5.09 ग्राम किमती 5000/- रूपये जुमला किमती 75000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 70/25 धारा 21(B),18 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है

गिरफ्तार आरोपी – हरभजन सिंह उर्फ भजन पिता रतन सिहं उम्र 42 साल निवासी वीर सावरकर नगर ईडब्लुएस 699 थाना कबीर नगर रायपुर

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0595936