मुख्यमंत्री साय का ये कैसा जन दर्शन जिसका तीन माह से अब तक निदान नही
रायपुर छ्ग की राजधानी रायपुर मे माननीय मुख्य मंत्री जी का ये कैसा जन दर्शन है जहाँ आम जनता की आवाज़ और उनकी फरियाद तो सुनी जाती है मगर लोगों की समस्या का निदान अब तक नही हो पा रहा है आम जन अब भी आस लगाए बैठे है कि आज नही तो कल माननीय मुख्य मंत्री विष्णु देव साय जी उनकी फरियाद और समस्याओं का निदान करेंगे
उल्लेखनीय है कि जून 2024 से मान नीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने आम जन की संसयाओं के निदान के लिए जन दर्शन प्रारंभ किया था दूर दराज से आए हजारों की संख्या मे आम जन की भीड़ ने अपनी समस्याओ से मुख्य मंत्री को अवगत कराया था जिसके निदान के लिए संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया गया परंतु तीन माह से उपर गुजर जाने के बाद भी किसी भी आवेदन कर्ताओ की समस्याओं का निदान नही हो पाया संबंधित विभाग अथवा कलेक्टर महोदय के यहाँ भी फरियाद करने पर कोई भी कार्यवाही नही हो पाने की जानकार बताई जाती है ऑन लाइन की स्थिति भी पूर्ववत बनी हुई है अब बहुत से आवेदन कर्ता निराश हो चुके है कि मुख्य मंत्री जन दर्शन के नाम पर अधिकारियों द्वारा लोगों की जन भावनाओं के साथ केवल खिलवाड किया जा रहा है
ज्ञान हो कि मुख्यमंत्री निवास मे प्रत्येक गुरुवार को होने वाले अब तक जन दर्शन ब मुश्किल चार से पांच दफा ही हुआ है परंतु प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों से आशा बांधे आए हुए आवेदन कर्ताओ की समस्याओ और उसका निदान का ग्राफ न के बराबर हुआ है अब तो आम जन यह कहने मे नही हिचकिचा रहे है कि ये कैसा जन दर्शन है जो आवेदन लेकर तीन माह तक उसका निराकरण नही हो पाया ऐसे जन दर्शन को तो बंद कर देना चाहिए?
Add Comment