रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जारी लिस्ट में मंत्रिमंडल के सभी प्रत्याशियों को प्रत्याशी बनाया गया है दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के स्थान पर उनके बेटे छवेंद्र कर्म को टिकट दिया गया है मंत्री रुद्र कुमार को अहिवारा विधानसभा के जगह नवागढ़ विधानसभा से टिकट दिया गया है इस बार राजनांदगांव विधानसभा से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री के बाल सखा गिरीश देवांगन को टिकट दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ रहे हैं, मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर से मंत्री उमेश पटेल खरसिया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा, डॉक्टर चरण दास महंत शक्ति, आरंग विधानसभा से मंत्री शिवकुमार डहरिया, डोंडी लोहारा से मंत्री अनिला भेड़िया, पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से गृह मंत्री रामदास साहू, साजा से कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नवागढ़ से मंत्री गुरु रुद्र कुमार, पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी कवर्धा से वन मंत्री मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ से श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, डोंगरगांव से बालेश्वर साहू , खुज्जी से भोलाराम साहू , मोहला मानपुर से इंद्र शाह मांडवी, अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई, भानु प्रतापपुर से श्रीमती सावित्री मांडवी, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संतराम नेताम कोंडागांव से मंत्री मोहनलाल मरकाम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, चित्रकूट से सांसद दीपक बैज, दंतेवाड़ा से छविंद महेंद्र कर्मा, बीजापुर से विक्रम मांडवी और कोटा से आबकारी मंत्री कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली सूची जारी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ लड़ेंगे गिरीश देवांगन

Add Comment