Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में छाया घना कोहरा: रायपुर में दोपहर में भी 200 मीटर तक नहीं दे रहा दिखाई…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम बदल चूका है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे के साथ रिमझिम-रिमझिम बारिश भी हो रही है. सुबह के वक्त घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था वहीं दोपहर 12 बजे के बाद भी 200 मीटर के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

मौसम विभाग ने मंगलवार को कोहरा छाने की चेतावनी जारी की थी। इसके लिए रायपुर मौसव विभाग की ओर से राहत आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव, रेलवे और उद्यानिकी और प्रक्षेत्र वाहिनी संचालक को पत्र लिखा गया था।

रायपुर में सुबह से धुंध के साथ बारिश हुई

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार 4 जनवरी की सुबह छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंड्रा रोड व कोरबा जिला में सुबह मध्यम से लेकर घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं प्रदेश के कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ जिलों में और इन जिलों से लगे हुए जिलों में सुबह हल्की से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।

5 जनवरी की सुबह कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी की सुबह छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा जिला और इनसे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम कोहरा छाने की अति संभावना है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513476