Digital

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, 2022 के दौरान रायपुर में ग्राहक उठा रहे हैं Amazon pay के साथ सुविधाजनक और सुरक्षि‍त भुगतान का फायदा

रायपुर में अमेजन पे पर कुलट्रांजेक्‍शन में 86% से ज्‍यादा UPI के माध्‍यम से किया गया इस त्‍योहारी सीजन में बेहतर डील्‍स, बचत, ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट, टॉप ब्रांड्स और स्‍माल एंडमीडियम बिजनेसेस के नए लॉन्‍च का उठाएं लुत्‍फ 

रायपुर, 29 सितंबर 2022: Amazon.in पर अमेजन ग्रेटइंडियन फेस्टिवल (AGIF) 2022 शुरू हो चुका है और पूरे देश में लाखोंग्राहकों तक पहुंचने के लिए ये विक्रेताओं और भागीदारों के लिए समर्पित है। अमेजनग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 2000 से ज्‍यादा नए उत्‍पाद लॉन्‍चहुए हैं और सभी श्रेणियों में टॉप ब्रांड्स से विस्‍तृत चयन की पेशकश की गई है।रायपुर त्‍योहारों की तैयारी में जुटा है, ऐसे में अमेजन पेने आज घोषणा की है कि त्‍योहारी सीजन के दौरान शहर में मनी ट्रांसफर और बिल भुगतानजैसे रोजमर्रा के उपयोग के मामलों में उसके यूपीआई इंस्‍ट्रूमेंट पर सबसे ज्‍यादालेनदेन दर्ज किया गया है।   अमेजनग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 के पहले36 घंटों में 50 करोड़ से ज्‍यादाभारतीयों ने Amazon.in पर कैशबैक और ईएमआई ऑफर्स को हासिलकिया है, जबकि पिछलेसाल की तुलना में इस साल 50 प्रतिशत ज्‍यादा ग्राहकों नेईएमआई या पे लेटर को चुना है। भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के साथ भागीदारी से,30 करोड़ से ज्‍यादा भारतीयों ने एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड परइंस्‍टैंट डिस्‍काउंट ऑफर को हासिल किया है। ग्राहकों ने एसबीआई क्रेडिट और डेबिटकार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्‍शन पर 28,000 रुपए तक का 10प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट भी हासिल किया। एक औसत बिजनेस डे कीतुलना में प्राइम मेंबर्स द्वारा फ्लाइट बुकिंग में 90 प्रतिशतकी वृद्धि देखी गई। प्राइम अर्ली एक्‍सेस (PEA) के दौरान,खरीदारी करने वाले 90 प्रतिशत लोगों ने अमेजनपे के जरिये रिवार्ड और कैशबैक हासिल किया। चार गुना अधिक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड और 1.8 गुना अमेजन पे गिफ्टकार्ड (PEA’21 कीतुलना में) जारी किए गए। प्रत्‍येक चार खरीद में से एक ईएमआई पर, 3 में सेप्रत्‍येक दो उत्‍पादों को नो कॉस्‍ट ईएमआई पर बेचा गया। अमेजन पे लेटर रजिस्‍ट्रेशनमें 4 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई।  विकास बंसल, डायरेक्‍टर, अमेजन पे ने कहा, “अमेजनपे में हम डिजिटल भुगतान को भरोसेमंद, सुविधाजनक और फायदेमंद बनाकर अपने ग्राहकों की सेवा करने के लिए तत्‍परहैं। रायपुर में देखा गया भुगतान रुझान पूरे भारत में ग्राहकों के विश्‍वास और इसेअपनाने का एक स्‍पष्‍ट प्रमाण है। अपने ग्राहकों की विविध जरूरतों को पूरा करने केलिए हमने अमेजन पे यूपीआई, अमेजन पे बैलेंस, क्रेडिट प्रोडक्‍ट्स- अमेजन पे लेटर, अमेजन पे आईसीआईसीआई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड आदिसहित कई वैल्‍यू एडेड सर्विस पेश की हैं। हमारा लक्ष्‍य अपने ग्राहकों को ज्‍यादाबचत करने में मदद करना और साल के सबसे बड़े उत्‍सव के दौरान एक बेजोड़ भुगतानअनुभव प्रदान करना है।” रायपुर (छत्‍तीसगढ़) में, ग्राहकों और ऑफलाइन व्‍यापारियोंके लिए यूपीआई भुगतान का सबसे पसंदीदा तरीका है, अमेजन पे पर टोटल ट्रांजेक्‍शनमें से 86 प्रतिशत से ज्‍यादा इसके यूपीआई के जरिये हुए हैं। त्‍योहारी सीजन से पहले, अमेजन पे ने देखा कि रायपुर में ग्राहक अपने बिलभुगतान और तुरंत मनी ट्रांसफर के लिए अक्‍सर अमेजन पे का उपयोग कर रहे हैं। इसकेअलावा, शहर में 4,000 से ज्‍यादा ग्राहकों ने अपना पहला अमेजन पे भुगतानभी सफलतापूर्वक पूरा किया है, और अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर, अमेजन पे बैलेंस और अमेजन पेयूपीआई के लिए साइन-अप किया है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवलके दौरान, अमेजन पे ग्राहकों को रिवार्डके रूप में 7500 रुपए तक जीतने का अवसर मिलरहा है। उन्हें विभिन्‍न फेस्टिव डील्‍स के लिए केवल Amazon.in पर अमेजन पे का उपयोग करखरीदारी, बिलों का भुगतान करने, अपने फोन को रिचार्ज करने औरपैसे जोड़ने या भेजने की जरूरत है। बाद में इन रिवार्ड को ग्रेड इंडियन फेस्टिवलके दौरान खरीदारी पर भुनाया जा सकता है। त्‍योहारी खरीदारी को आसान और ज्‍यादाफायदेमंद बनाने के लिए, जिन उपभोक्‍ताओं ने अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्डके लिए आवेदन किया है, वे वेलकम ऑफर के रूप में 2500 रुपए तक के रिवार्ड का फायदाउठा सकते हैं। इसके अलावा,  जिन्‍होंने अमेजन पे लेटर कोएक्‍टीवेट किया है उन्‍हें60,000 रुपए तक केइंस्‍टैंट क्रेडिट के साथ फ्लैट 150 रुपए का कैशबैकमिलेगा। द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (GIF) में 2000 से ज्‍यादानए प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च और टॉप ब्रांड्स की ओर से विस्‍तृत चयन शामिल है। ग्राहकलाखों स्‍माल मीडियम बिजनेसेस (SMBs) की ओर से उत्‍पादों पर पहले कभी न देखी गई डील्‍स का फायदाउठा सकते हैं। 11 लाख से ज्‍यादा विक्रेताओं के साथ ग्रेट इंडियन फेस्टिवल Amazon.in पर भारतीय एसएमबी और लोकल स्‍टोरके अनूठे उत्‍पादों सहित करोड़ों उत्‍पादों की पेशकश करता है। उद्घोषणा: उपरोक्‍त जानकारी, विवरण, डिस्‍काउंटविक्रेता और/या ब्रांड्स द्वारा उपलब्‍ध कराई गई है और अमेजन द्वारा इसेउसी आधार पर प्रदर्शित किया है। अमेजन इन दावों का समर्थन नहीं करता है और ऐसेदावों और जानकारी की सटीकता, शुद्धता, विश्‍वसनीयता या वैधता के बारे में कोई प्रतिनिधित्‍व नहींकरता है और इसके संबंध में किसी प्रकार की व्‍यक्‍त या निहित तरीके से कोई गारंटीया वारंटी प्रदान नहीं करता है। ऑफर स्‍टॉक खत्‍म होने तक वैध है। ‘Amazon.in एकऑनलाइन मार्केटप्‍लेस है और स्‍टोर शब्‍द का अर्थ विक्रेताओं द्वारा पेश चयन केसाथ एक स्‍टोरफ्रंट से है।’ अमेजन पे के बारे में Amazon.in पर उसकेबाहर कहीं भी, किसी भी चीज के लिए भुगतान करने के लिए अमेजन पे एकभरोसेमंद, सुविधाजनक और फायदेमंद तरीका है। अमेजन ने लाखों नकद लेनदेनकरने वाले ग्राहकों के लिए डिजिटल लेनदेन शुरू करने को निरंतर सुविधाजनक बनाने केमाध्‍यम से भारत में नकद-रहित समाज के निर्माण के लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए इलेक्‍ट्रॉनिकभुगतान को प्रोत्‍साहित कर सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करना जारी रखा है। अमेजनपे का ‘वन-क्लिक’ पेमेंट्स ऑर्डर देने के समय ऑनलाइन भुगतान के उपभोक्‍ताअनुभव को  आसान बनाता है, जिससेचेकआउट प्रक्रिया तेज और आसान हो जाती है। अपने कैश-लोड फीचर के साथ, अमेजन पेडिलीवरी के समय सही नकद राशि देने के दर्द को भी खत्‍म करता है। अधिक जानकारी केलिए क्लिक करें : https://www.amazon.in/amazonpay/home. Amazon.in के बारेमें   अमेजन चार सिद्धांतों द्वारा निर्देशित है: प्रतिस्‍पर्धी पर ध्‍यान देने के बजाय ग्राहकों के प्रतिजुनून, आविष्‍कारके लिए जुनून, परिचालन उत्‍कृष्‍टता के प्रति प्रतिबद्धता औरदीर्घकालिक सोच। अमेजन धरती की सबसे अधिक ग्राहक-केंद्रितकंपनी, धरती की सर्वश्रेष्‍ठ नियोक्‍ता और कार्य करने के लिएधरती का सबसे सुरक्षित स्‍थान बनने का प्रयास कर रहा है। ग्राहक समीक्षाएं,वन-क्‍लिक शॉपिंग, व्‍यक्तिगतअनुशंसाएं, प्राइम, अमेजन द्वारा फुलफ‍िलमेंट,एडब्‍ल्‍यूएस, किंडल डायरेक्‍ट पब्लिशिंग,किंडल, करियर चॉइस, फायरटैबलेट, फायर टीवी, अमेजन ईको, अलेक्‍सा, जस्‍ट वॉक आउट टेक्‍नोलॉजी, अमेजन स्‍टूडियो, और क्‍लाइमेट प्‍लेज अमेजन की कुछप्राथमिक चीजें हैं। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: www.amazon.in/aboutus अमेजन पर समाचार के लिए, फॉलो करें www.twitter.com/AmazonNews_IN ‘Amazon.in एक ऑनलाइन मार्केटप्‍लेस हैऔर स्‍टोर शब्‍द का अर्थ विक्रेताओं द्वारा पेश चयन के साथ एक स्‍टोरफ्रंट से है।’
amazon.in @amazonIN
contact @AmazonHelp

Instagram: http://instagram.com/amazonnews_in/

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0512614